RGA news
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से फोरलेन बाईपास मार्ग बनेगा।
देहरादून-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से नजीबाबाद से कोटद्वार जाने के लिए पहले नजीबाबाद से होकर गुजरना पड़ता था किंतु अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करने के दौरान कोटद्वार जाने वाल वाहनों को नजीबाबाद से होकर नहीं गुजरना पड़े
बिजनौर देहरादून-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से नजीबाबाद से कोटद्वार जाने के लिए पहले नजीबाबाद से होकर गुजरना पड़ता था, किंतु अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करने के दौरान कोटद्वार जाने वाल वाहनों को नजीबाबाद से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 11 किलोमीटर का फोरलेन बाईपास मार्ग बनाने जा रहा है। इस बाइपास के बनाए जाने के बाद नजीबाबाद नगर को जाम से भी निजात मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
उधर विकास के इस दूसरे पहलू को देखा जाए, तो निर्माण की भनक लगते ही प्रॉपर्टी डीलर्स बाईपास के रास्ते में पड़ रहे गांवों में जमीनों की ओने पौने दामों में खरीद-फरोख्त में जुट गए हैं। वहीं कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान परिवारों के सामने जमीनों को बेचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। एसडीएम परमानंद झा का कहना है कि बाइपास निर्माण के लिए गजट मंजूर हो चुका है और जमीन चिन्हित करने का काम चल रहा है।