एनजीटी की फटकार, फोटोग्राफी के जरिए नाले-नालियों का जायजा

Raj Bahadur's picture

RGANews

 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सख्ती के बाद नाले की सफाई को कैमरे में कैद करने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन ने नगर निगम से नाला सफाई की रिपोर्ट तलब की है। शासनादेश के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है।

बारिश में जलभराव की समस्या को देखते हुए शासन गंभीर हो गया है। एनजीटी ने सख्ती बरती तो सरकारी महकमा प्रतिदिन कोई न कोई नई योजना बना रहा है। नाले और नालियों की सफाई में सिर्फ खानापूर्ति न हो, इसलिए अब फोटोग्राफी हो रही है। फोटोग्राफ को अफसर देखने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर सफाई का जायजा भी लेंगे।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि नालों की सफाई के दौरान उसकी फोटोग्राफी करा कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फोटोग्राफी को पोर्टल पर भी सेंड कर उसके बारे में लिखा जा रहा है। नालों की सफाई 70 फ़ीसदी हो चुकी है। और बाकी की सफाई तेजी से की जा रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.