गुरुद्वारा सदर में चल रहा आक्सीजन लंगर, गांवों में भी हो रही मरीजों की सेवा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लखनऊ के गांव में चला मोबाइल आक्सीजन कंसंट्रेटर, बख्शी का तालाब के शिवपुरी में शुरू हुई सुविधा।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संक्रमितोंं के लिए चल रही निश्शुल्क शव वाहन भोजन सेवा व कोराेना परीक्षण शिविर के साथ ही गुरुद्वारा सदर में ऑक्सीजन होल्डिंग सेंटर की शुरुआत होने के बाद अब गांवों के लिए सेवा शुरु हुई है।

लखनऊ, गुरुद्वारा सदर के जिस हाल में गुरु पर्व पर लंगर सेवा होती है उसी हाल में अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लंगर चल रहा है। हाल में गुरु के परसादा के बजाय संक्रमितों के जीवन को बचाने की मुहिम शुरू हुई।  लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संक्रमितोंं के लिए चल रही निश्शुल्क शव वाहन, भोजन सेवा व कोराेना परीक्षण शिविर के साथ ही गुरुद्वारा सदर में ऑक्सीजन होल्डिंग सेंटर की शुरुआत होने के बाद अब गांवों के लिए सेवा शुरु हुई है। 

गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि लखनऊ गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा संयोजन में अभियान चल रहा है। शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को बचाने व संक्रमण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। ऑक्सीजन लेवल 85 से नीचे वाले संक्रमितों को डाॅक्टर की सलाह के बाद आक्सीजन कंसंट्रेटर निश्शुल्क उपलब्ध दिया जाता है। गुरुद्वारा सदर में  10 बेड स्थापित किए गए हैं। कोई भी जांच रिपोर्ट व डॉक्टर के पर्चे के साथ गुरुद्वारे से संपर्क कर सेवा ले सकता है।

  • गुरुद्वारे में  हर दिन 80 से 100 संक्रमितों के लिए भोजन वितरण होता है।
  • नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से गुरुद्वारे में आरटीपीसीआर जांच का निश्शुल्क शिविर सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक चल रहा है।
  • निश्शुल्क चिकित्सा सलाह सेवा के लिए इस नंबर 7607188882 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • संक्रमितों के लिए निश्शुल्क वाहन सेवा  के लि इन नंबरोंं 9335933633, 9651133333 व 7275727271 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • गुरुद्वारा नाका हिंडोला में हर दिन 200 से 400 लाेगों के लिए लंगर सेवा चल रही है।
  • गुरुद्वारा यहियागंज की ओर से चल रही टेली मेडिसिन सेवा
  • गुरुद्वारा यहियागंज में लंगर सेवा के साथ ही जागरूकता अभियान व टेलीमिडिसिन सेवा चल रही है।
News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.