बाराबंकी में ढाई घंटे चले रेस्क्यू के बाद सिपाही ने बचाई बुजुर्ग की जान, कुआं की पूजा करते समय हुआ था निकाल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

महिला को तराजू पर बैठाकर ऊपर अन्य पुलिसकर्मी व परिवारजन ने रास्सी को खींचा।

बाराबंकी में नगर कोतवाली के कटरा मोहल्ले की निर्मला देवी कुआं की पूजा कर रही थी। इस दौरान चक्कर आने से वह कुएं में जा गिरी। पुलिस और अग्निशमन दल को सूचना दी गई। सिपाही सुनील बड़े तराजू से कुआं के अंदर गया और महिला का सुरक्षित बाहर निकाला

कुआं की पूजा करते समय रविवार की सुबह करीब चार बजे एक बुजुर्ग महिला गिर गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवारजन व आसपास के लोगों ने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस और अग्निशमन दल को सूचना दी गई। कोतवाली में पहरेदारी करने वाला सिपाही सुनील बड़े तराजू से कुआं के अंदर गया और महिला का सुरक्षित बाहर निकाला।

नगर कोतवाली के कटरा मोहल्ले के शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी रविवार की सुबह कुआं की पूजा कर रही थी। इसी दौरान चक्कर आने से वह कुएं में जा गिरी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा। सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, सिटी चौकी इंचार्ज अमर चौरसिया चल दिए। पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थे तो पहरेदारी कर रहे सिपाही सुनील कुमार को साथ में ले लिया गया। नगर कोतवाली की फोर्स, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आनन-फानन में पहुंची। संयुक्त रेस्क्यू में सिपाही सुनील कुमार कुआं को अंदर जाने के लिए कहा। तराजू मंगाया और रस्सी के सहारे 60 फीट अंदर सिपाही गया। महिला को तराजू पर बैठाकर ऊपर अन्य पुलिसकर्मी व परिवारजन ने रास्सी को खींचा। ढाई घंटे के रेस्क्यू में महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही की बहादुरी पर बधाई दी और पूरी टीम की सराहना की है। नगरवासियों ने भी पुलिस की इस कार्यशैली पर खुश हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.