लखनऊ में लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों ने किया सिपाही पर हमला, सिर फोड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लखनऊ में सब्जी विक्रेता ने कांस्टेब के सिर पर बाट से प्रहार कर दिया। इससे एक सिपाही का सिर फट गया। वहीं साथी ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर और उसके साथियों ने सिपाहियों को धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए।

लखनऊ, चिहनट के कमता में रविवार रात लाकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलकर बैठे सब्जी और किराना दुकानदार से गश्त कर रहे सिपाहियों ने विरोध किया तो उन्होंने हमला बोल दिया। सब्जी विक्रेता ने बाट से सिर पर प्रहार कर दिया। इससे एक सिपाही का सिर फट गया। वहीं, सिपाही और उसके साथी ने हमलावर को पकडऩे की कोशिश की तो हमलावर और उसके साथियों ने सिपाहियों को धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए।

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि रविवार रात पॉलीगन ड्यूटी पर सिपाही उमेश चौरसिया और नंदलाल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने कमता में रामेश्वर की सब्जी और कुछ किराना दुकानें खुली देखकर विरोध कर बंद करने को कहा। इसके बाद सिपाही आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद क्षेत्र में गश्त करके लौटे तो यह दुकानें फिर खुली थीं। सिपाहियों ने उनके खिलाफ लाकडाउन का उल्लंघन करने की चेतावनी देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर रामेश्वर के अन्य साथी भी आ गए। सभी ने दोनों सिपाहियों को घेर लिया। इस बीच रामेश्वर और उसके साथियों ने दोनों पर हमला बोल दिया। रामेश्वर ने बाट उठाकर सिपाही उमेश के सिर पर दे मारा। इससे उसका सिर फट गया। सिपाही नंदलाल ने रामेश्वर को पकडऩे की कोशिश की और मामले की जानकारी थाने को दी। इस पर रामेश्वर के साथियों ने दोनों सिपाहियों को धक्का देकर गिरा दिया और सभी हमलावर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल सिपाही को लोहिया में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, हमलावर रमेश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में दबिश दी जा रही है। सीसी कैमरे की फुटेज से हमलावरों की पड़ताल की जा रही है।

रुपये हड़पने के लिए लूट की दी झूठी सूचना

बीकेटी पुलिस ने आरोपित को दबोचा, दो लाख 85 हजार रुपये बरामद: बीकेटी पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देकर रुपये हड़पने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो लाख 85 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक छपरा बिहार निवासी राकेश कुमार ने लूट की सूचना दी थी।

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि लूट की खबर सही नहीं है। राकेश ने बताया कि वह वह बाराबंकी से ग्लूकोज लादकर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर उसका दो दूसरे वाहन चालक से विवाद हो गया था। राकेश ने रायबरेली में सामान उतारा था, जहां उसे रुपये मिले थे। रुपये उसे अपने मालिक को देना था, लेकिन रास्ते में उसकी नीयत बदल गई। रुपये हड़पने के लिए उसने लूट की फर्जी सूचना बीकेटी पुलिस को दी थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने आयशर कैंटर गाड़ी के फ्यूज बॉक्स से रुपये बरामद कर लिए। इसके बाद लूट में दर्ज की गई एफआइआर को धोखाधड़ी में बदली गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके घरवालों को सूचना दे दी है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.