आज देशभर में यूसीजी नेट की परीक्षा संपन्न

Raj Bahadur's picture

RGANews

 यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की देशभर में आयोजित होने वाली नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा आज 8 जुलाई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। यह परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (cbse)  की ओर से आयोजित कराई गई। इस परीक्षा के जरिए ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां होती हैं। नेट परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी cbsenet.nic.in पर पाई जा सकती है। 

बरेली के 22 केंद्रों पर नेट परीक्षा संपन्न
दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 12931 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कड़ी तलाशी के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। नेट का पहला पेपर सुबह 9. 30 से 10.45 बजे तक तथा दूसरा पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ । आधे घण्टे के गैप के दौरान भी अभ्यर्थी केंद्र के बाहर नहीं आएंगे। परीक्षा के दौरान वुडरो, बीबीएल अलखनाथ, बीबीएल पीलीभीत रोड, राधा माधव, अल्मा मातेर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, केवी जेएलए, केंद्रीय विद्यालय जेआरसी, केवी एनईआर, केवी एयरफोर्स, आर्मी पब्लिक स्कूल, होंडा, पद्मावती, जीआरएम, विद्या भवन , सेक्रेड हार्टस, सोबती, माधव राव सिंधिया, राजश्री इंस्टीट्यूट पीलीभीत रोड, सेंट फ्रांसिस, जिंगल बेल्स, बिशप कोनराड में बने केंद्रों पर पुलिस तैनात रही।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.