![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_06_2021-fire_21697692.jpg)
RGA news
27 मई को युवती का जला हुआ शव मिला था। प्रतीकात्मक फोटो सिकंदरा इलाके में मिली युवती का पुलिस ने अज्ञात में किया अंतिम संस्कार। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट व जलने से मौत होने बताया गया। सिकंदरा इलाके में बिचपुरी मार्ग पर जंगल में 27 मई को युवती का जला हुआ शव मिला था।
आगरा,सिकंदरा इलाके में हत्या करके फेंकी गई युवती को बेहोशी की हालत में ही जिंदा जला दिया गया था। युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण सिर में चोट और जलने से बताया गया हैै। इसके चलते उसे बेहोशी की हालत में ही जिंदा जलाने की आशंका जताई गई है। युवती के शव की 72 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया।
सिकंदरा इलाके में बिचपुरी मार्ग पर अंसल कोर्टयार्ड के पास जंगल में 27 मई को युवती का जला हुआ शव मिला था। उसकी हत्या करने के बाद हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए जला दिया था। मगर, युवती का चेहरा जलने से बच गया था। युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसका स्केच तैयार बनवाने के बाद उसे आसपास के जिलों वह तीन राज्यों की पुलिस को भेजा है। तीन दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं होने पर सोमवार को पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात में अंतिम संस्कार किया।
इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगना आया है। आशंका है कि उसके सिर में प्रहार करने के बाद यहां लाकर फेंका गया। इसके बाद उसे जला दिया। युवती की उम्र करीब 25 साल थी। वह दोनो हाथों में कड़े, अंगूठी और नथ पहने थी। उसके हाथ पर टैटू भी बना हुआ था। युवती का डीएनए सैंपल लिया गया है।इससे कि स्वजन शिनाख्त को आते हैं तो उससे मिलान कराया जा सके।
झरना नाले पर मिली युवती की लाश की शिनाख्त नहीं
आगरा: एत्मादपुर में झरना नाले के जंगल रविवार को हत्या करके फेंकी गई युवती का बोरे में बंद शव मिला था। वह जींस और टाप पहने थी।युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि उसे यमुना एक्सप्रेस वे से किसी वाहन से यहां लाकर फेंका गया है।पुलिस एक्सप्रेस वे के टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर रही है।