पुलिस को देखकर भागने लगे चोर, दौड़ाकर पकड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

घर के बाहर खड़ी कार का दरवाजा या शीशा खोलकर उसमें रखे मोबाइल चुराने वाला रायपुर का एक गिरोह कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार का दरवाजा या शीशा खोलकर उसमें रखे मोबाइल चुराने वाला रायपुर का एक गिरोह कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपितों ने अब तक कुल 24 नग मोबाइल चोरी किए थे। चारों आरोपित शनिवार की रात को एक ही बाइक से रायपुर जा रहे थे। कुम्हारी पुलिस ने चारों को पुलिस ने देखा और देखकर रुकने का इशारा दिया।

पुलिस को देखते ही चारों आरोपित वापस गाड़ी घुमाकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर डीएमसी चौक के पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 24 नग मोबाइल मिले।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कुम्हारी पुलिस की शनिवार को रात्रि गश्त पर थी। देर रात में चल रहे सघन जांच के दौरान पुलिस ने एक क्रमांक सीजी-04 एनबी 7326 को देखा। पुलिस ने बाइक चालक को रुकने का इशारा दिया तो वे लोग भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 24 नग मोबाइल मिलने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रवि चतुर्वेदी (20), सूरज पुरैना (19), रूपेंद्र कुमार डहरिया (19) बताया। इनके साथ एक अपचारी भी था।

सभी आरोपित उरला रायपुर के रहने वाले हैं। आरोपितों ने यह भी बताया कि वे लोग रात में चोरी की नीयत से निकलते थे। सभी आरोपितों ने जामुल थाना क्षेत्र के विभिन्ना स्थानों से सभी मोबाइल चुराया था। खास बात ये है कि अभी तक किसी भी मोबाइल धारक ने जामुल थाना में इसकी शिकायत नहीं की है।

शिकायत होने के पहले ही पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से जब्त मोबाइल व बाइक की कुल कीमत दो लाख 68 हजार रुपये आकी गई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.