UP BEd कोर्स के सवा दो लाख स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, उच्च शिक्षा विभाग ने घटाई 14 प्रतिशत फीस

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

कोरोना महामारी के कारण दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस करीब 14 प्रतिशत कम कर दी गई है।

कोरोना महामारी के कारण दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस करीब 14 प्रतिशत कम कर दी गई है। दो वर्षीय कोर्स की कुल फीस 11250 रुपये कम कर दी गई है। महामारी के संकट से जूझ रहे अभिभावकों को उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है।

लखनऊ कोरोना महामारी के कारण दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस करीब 14 प्रतिशत कम कर दी गई है। महामारी के संकट से जूझ रहे अभिभावकों को उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। अभी प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की प्रथम वर्ष की फीस 51,250 रुपये और द्वितीय वर्ष की फीस 30,000 रुपये थी। यानी दो साल में विद्यार्थियों को 81,250 रुपये शुल्क भरना होता था। अब उन्हें प्रथम वर्ष में 45,000 रुपये और दूसरे वर्ष में 25,000 रुपये शुल्क देना होगा। यानी कुल 70,000 रुपये फीस भरनी होगी। इस तरह दो वर्षीय कोर्स की कुल फीस 11,250 रुपये कम कर दी गई है।

नए शैक्षिक सत्र 2021 में बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से घटा हुआ शुल्क लिया जाएगा। पहली बार शुरू होने जा रहे चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की फीस भी 30 हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। बीएड कोर्स में करीब सवा दो लाख सीटें हैं। स्ववित्तपोषित डिग्री कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संक्रमण काबू में होते ही जुलाई या अगस्त में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए। उधर, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा राज्य सरकार की ओर से निर्देश मिलते ही आयोजित की जाएगी। फिलहाल इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

कोरोना संकट से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने सत्र 2021-22 से बीएड की फीस घटा दी है। बीते सत्रों के सापेक्ष आगामी सत्र में छात्रों को दो वर्षीय बीएड में 11 हजार 250 रुपये कम फीस चुकानी होगी। अब तक बीएड प्रथम वर्ष में 51 हजार 250 और दूसरे वर्ष में 30 हजार रुपये सहित कुल 81 हजार 250 रुपये फीस देनी होती थी, लेकिन नए सत्र से अब पहले साल 45 हजार और दूसरे वर्ष केवल 25 हजार रुपये देने होंगे। दोनों वर्षों की फीस 70 हजार रुपये रहेगी।

बीएड की फीस घटाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार कोरोना महामारी से अभिभावकों की आय में कमी आई है। नई शिक्षा नीति के क्रम में छात्र-शिक्षक अनुपात बनाने के लिए अधिक संख्या में बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की जरूरत होगी। ऐसे में नए सत्र में शासन ने बीएड की फीस करने का फैसला लिया है। बीएड में प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही कामाकाज सामान्य होगा, जिसके बाद परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। यह प्रवेश परीक्षा 2,000 से ज्यादा कॉलेजों में 2.5 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए होगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.