Jul
10
2018
By Praveen Upadhayay
कलानिधि नैथानी ने सिर्फ 67 दिन में ही लोगों का दिल जीत लिया, कई अभियान चलाए तो वरिष्ठ अफसरों की नजर में आए
RGA न्यूज: अमर जीत सिंह
बरेली। लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद निशाने पर आए लखनऊ के एसएसपी को हटा दिया गया है उनके स्थान पर 2010 बैच के आईपीएस अफसर कलानिधि नैथानी को लखनऊ का एसएसपी बनाया गया है। कलानिधि नैथानी इसके पहले बरेली में एसएसपी के पद पर तैनात था। बरेली में कम समय में ही नैथानी ने यहां के लोगों का दिल जीत लिया था। मुनिराज को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। वे दौड़ लगाकर थानों की चेकिंग करने के लिए मशहूर हैं।
News Category:
Place: