Mar
18
2018
By Ram ji Yadav
कानपुर RGA न्यूज
कानपुर के हालात पहले के मुकाबले धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. सरकार की तरफ से कराए गए अर्बन लोकल बॉडी सर्वे के परिणामों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. सर्वे में देश के बड़े मेट्रो सिटीज को शामिल किया गया, जिसमें यूपी के दो शहर कानपुर और लखनऊ को चुना गया था. इस सर्वे में पुणे, बंगलौर, कोलकाता, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों को शामिल किया गया था. सर्वे के दौरान अर्बन लोकल बॉडी द्वारा किए जा रहे कार्यो और उसका शहरी जीवन में पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया, जिसमें अच्छे परिणाम सामने आए हैं।