

RGA news
MP 12th board exam 2021: सीबीएसई, हरियाणा और सीआईएससीई के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड भी
MP 12th board exam 2021 सीबीएसई हरियाणा और सीआईएससीई के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड भी 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ा फैसला ले सकता है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही बारहवीं की परीक्षाओं के कैंसिल होने के संबंध में ऐलान कर सकता है।
MP 12th board exam 2021: सीबीएसई, हरियाणा और सीआईएससीई के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड भी 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ा फैसला ले सकता है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही बारहवीं की परीक्षाओं के कैंसिल होने के संबंध में ऐलान कर सकता है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस मीटिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं।
इसके अलावा बीते दिन यानी कि 1 जून को केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए रद्द कर दी थीं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि अब राज्यों के पास भी 12वीं परीक्षा रद्द करने का विकल्प होगा।। हालांकि 12वीं परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं होगी। इसके बाद ही संभावना जताई जा रही है कि परीक्षाएं आयोजित रद्द कर दी जाएंगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जानी थीं, लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बोर्ड ने पहले 10वीं परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद बीते दिन यानी कि पीएम मोदी की बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद अन्य कुछ राज्यों ने भी बारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। वहीं इन राज्य से इतर कुछ ऐसे भी हैं, जो 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आयोजित करने जा रहे हैं। इसके तहत हाल ही में गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई डेटशीट जारी की है। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा सेंकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए जारी नये टाईम-टेबल के अनुसार दोनो की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा।