

RGA news
मेरठ में हर जरूरतमंद की मदद कर रहे कानून के ‘लंबे हाथ’
पुलिस सिर्फ सख्त नहीं नरमदिल भी है। महामारी के खिलाफ जंग में एक बार फिर मेरठ पुलिस का मानवीय चेहरा जरूरतमंद और असहाय लोगों के जीवन में राहत और सुकून लेकर आया है। कोरोना की मार और कर्फ्यू की सख्ती के बीच भोजन और राशन की व्यवस्था कर रही है।
मेरठ,पुलिस सिर्फ सख्त नहीं, नरमदिल भी है। महामारी के खिलाफ जंग में एक बार फिर मेरठ पुलिस का मानवीय चेहरा जरूरतमंद और असहाय लोगों के जीवन में राहत और सुकून लेकर आया है। कोरोना की मार और कर्फ्यू की सख्ती के बीच पुलिस लगातार लोगों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने पांच थानाक्षेत्रों में 1600 से ज्यादा जरूरतमंदों को खाना खिलाया है। साथ ही एसएसपी आवास पर आई काल के आधार पर करीब 70 परिवारों को राशन भी मुहैया कराया गया।
मदद का यह सिलसिला पिछले करीब एक सप्ताह से जारी है। सदर बाजार, कंकरखेड़ा, परतापुर और कोतवाली पुलिस अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की भोजन-राशन से जुड़ी हरसंभव मदद कर रही है। साथ ही अब नौचंदी थाना भी मददगार पुलिस की कतार में शामिल हो गया है। नौचंदी थाने में जरूरतमंद लोगों का पेट भरने के लिए टेंट लगवा दिया गया है। मंगलवार को बेगमपुल पर पुलिस द्वारा आयोजित निश्शुल्क भोजन वितरण कैंप में लोगों की लंबी लाइन लगी रही। यहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से यहीं भोजन कर रहे हैं। वहीं, एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मंगलवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में 70 लोगों को पुलिस ने घर पर राशन पहुंचाया है। देहात से भी राशन के लिए काल आ रही है, क्योंकि शहर में मजदूरी करने वाले लोगों का काम बंद होने से राशन भी खत्म हो गया है।
सीनियर सिटीजन को दिया राशन
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की लिस्ट तैयार किया जाए। ताकि उन्हें राशन मुहैया कराया जाए। पुलिस ने कुछ सीनियर सिटीजन को चिह्न्ति कर राशन पहुंचा दिया है।