आगरा में कोरोना की दूसरी लहर ने 60 दिन बरपाया जमकर कहर, 243 की हुई मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की जांच करते चिकित्‍सक। फाइल फोटो

अप्रैल और मई में संक्रमण दर नौ फीसद से अधिक पहुंची। मई के अंत से संक्रमण दर होने लगी कम। अप्रैल में सबसे अधिक 9718 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जबकि मई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5090 दर्ज की गई।

आगरा, कोरोना की दूसरी लहर ने 60 दिन कहर बरपाया। सरकारी रिकार्ड में 14 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए और कोरोना संक्रमित 243 मरीजों की सांस थम गई। मई के अंतिम सप्ताह से कोरोना के केस कम होने लगे हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों  में भी कमी आई है।

कोरोना की दूसरी लहर मार्च के अंतिम सप्ताह में आ गई और अप्रैल में कोरोना ने कहर बरपाया। एक ही परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढने के साथ ही मौत का आंकडा भी बढता गया। अप्रैल में सबसे अधिक 9718 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि मई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5090 दर्ज की गई। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी अप्रैल में हुई, अप्रैल में 158 मरीजों की मौत हुई। मई में 85 मरीजों की मौत हुई। सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अभी सावधानी बरतें।

कोरोना की जांच को लिए गए सैंपल, नए केस

मई 197376, 5090

अप्रैल 114965, 9718

मार्च 77130, 186

फरवरी 56651, 54

जनवरी 60008, 248

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

मई 85

अप्रैल 158

मार्च 3

फरवरी 2

जनवरी 2

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.