

RGA news
Bihar Teachers Recruitment 2021: अगर आप बिहार में रहते हैं
Bihar Teachers Recruitment 2021 अगर आप बिहार में रहते हैं और आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल राज्य में जल्द ही प्राइमरी और अपरप्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां होने वाली हैं।
आप बिहार में रहते हैं और आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल राज्य में जल्द ही प्राइमरी और अपरप्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां होने वाली हैं। इस संबंध में राज्य भर से शिक्षकों के खाली पड़े पदों की जानकारी एकत्र की जा रही है। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों को खाली शिक्षकों का डाटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। विषयवार रिक्त पदों की सूची सामने आने के बाद शिक्षा विभाग टीचर्स की नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएगा।
दरअसल राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है। वहीं कई स्कूल तो ऐसे हैं, जिनमें संबंधित विषय के एक भी टीचर नहीं हैं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई को बेहद नुकसान होता है। शिक्षा विभाग ने इसी कमी को समझते हुए अब रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
वहीं इस संबंध में डीईओ संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल किस विषय में कितने पद खाली हैं। किन-किन स्कूलों में किसी संबंधित विषय के एक भी शिक्षक नहीं है। इस संबंध में जानकारी की जा रही है। यह सूचना मिलने के बाद रिक्त पदों को शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए यह प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।