
RGANews
सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में यात्री कुलदीप को किसी ने बिलपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैकमैन ने चेकिंग के दौरान सुबह 7:00 बजे यात्री को खून से लथपथ ट्रैक किनारे पड़े देख कंट्रोल को सूचना दी। स्टेशन मास्टर, रेल कर्मचारी को उठाकर ऑफिस लेकर आए। वहां से एंबुलेंस द्वारा सीएचसी फरीदपुर भेजा गया। यात्री ने अपने बयानों में बताया है कि वह कोच गेट पर खड़ा हुआ था, तभी अचानक किसी ने पीछे से उसे धक्का दे दिया। जिससे वह चलती ट्रेन से गिर गया, हालांकि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी की स्पीड अधिक नहीं थी, इसलिए उसकी जान जाने से बच गई उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई है सिर में भी चोट लगी है। सीएएचसी फरीदपुर में यात्री कुलदीप का उपचार हो रहा है।