![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-01agcd62_21699882_63042.jpg)
RGA news
अहारन गेहूं खरीद केंद्र पर एक सप्ताह से लटका ताला
उपज की बिक्री न होने से किसान परेशान विधायक से शिकायत कर केंद्र खुलवाने की मांग
आगरा। एत्मादपुर में सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं। कहीं केंद्र पर ताला लटका है तो कहीं बोरियों की वजह से गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। परेशान किसानों ने विधायक राम प्रताप चौहान से शिकायत की है। शिकायत के बाद विधायक ने एक केंद्र पर बोरियों का प्रबंध कराया व केंद्र को जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया।
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में कुल तीन केंद्रों पर गेहूं खरीद हो रही है। इनमें से अहारन गेहूं खरीद केंद्र एक सप्ताह से बदं है। इसी केंद्र पर किसानों ने सचिव द्वारा घटतौली किए जाने पर हंगामा किया था। आल गढ़ी निवासी बीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अतर सिंह, कुलहरिया निवासी संजय सिंह व मुत्थरअलीपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया वे कई दिनों से केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। वहीं धरेरा गेहूं खरीद केंद्र पर पिछले चार दिनों से बोरियां नहीं हैं। जिसकी शिकायत किसानों ने विधायक से की। विधायक ने अधिकारियों से बात कर केंद्र पर बोरियां पहुंचाई। केंद्र सचिव श्रीनिवास ने बताया सोमवार को 1500 बोरी आ गई हैं और अहारन केंद्र को जल्द खुलवाया जाएगा। एसडीएम ने नगला कारे में घरों के बाहर से अमिक्रमण
कागारौल के गांव नगला कारे में एसडीएम संगीता राघव ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत घरों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। गांव के लगभग 25 घरों के सामने रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। एसडीएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत गांवों के रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। साथ ही गांवों में चारागाह और अन्य सरकारी भूमि को अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि सप्ताह में दो जगहों को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इस दौरान संबंधित थाने की पुलिस के अलावा लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार मौजूद रहेंगे।