एक कदम और बढ़ा बाइपास, सोत नदी के पुल का एप्रोच मार्ग भी पूरा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

एक कदम और बढ़ा बाइपास, सोत नदी के पुल का एप्रोच मार्ग भी पूरा

जेएनएन बदायूं शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बने बाइपास पर निर्वाध आवागमन हो सकेगा। सोत नदी पर पुल का निर्माण भी पूरा करा दिया गया है जिस पर वाहनों का आवागमन तो शुरू हो गया था लेकिन एप्रोच मार्ग अधूरा था। अब उसे भी पूरा करा दिया गया है। वहीं इसे लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे उत्तराखंड से लेकर आगरा मथुरा रूट पर आवागमन आसान हो गया है।

 बदायूं शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बने बाइपास पर निर्वाध आवागमन हो सकेगा। सोत नदी पर पुल का निर्माण भी पूरा करा दिया गया है, जिस पर वाहनों का आवागमन तो शुरू हो गया था, लेकिन एप्रोच मार्ग अधूरा था। अब उसे भी पूरा करा दिया गया है। वहीं, इसे लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे उत्तराखंड से लेकर आगरा, मथुरा रूट पर आवागमन आसान हो गया है। बारापत्थर से लेकर द्रोपदी देवी कालेज, छोटी ज्यारत, एआरटीओ कार्यालय होते हुए राजकीय मेडिकल कालेज तक 110 करोड़ की लागत से आठ किमी बाइपास का निर्माण कराया गया है। शुरूआत सपा शासन काल में हो गई थी, जिसे भाजपा सरकार में पूरा कराया गया। बाइपास तो पहले ही बन गया था, लेकिन सोत नदी पर पुल नहीं बन सका था। नगर विकास राज्यमंत्री, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अतिरिक्त प्रयास कर पुल की मंजूरी दिलाई थी। 16 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन के इस पुल में टू लेन का पुल बनने के बाद इधर से वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया था। अब बाइपास को पीडब्ल्यूडी के हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के बीच औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद यह पीडब्ल्यूडी के अधीन हो जाएगा। बाइपास शुरू होने से पहले उत्तराखंड, बरेली और दूसरी तरफ आगरा, मथुरा की तरफ से आने-जाने वाले वाहन शहर के बीच से होकर गुजरते थे। इससे शहर में पुरानी चुंगी, दातागंज तिराहा, इंदिरा चौक, भामाशाह चौक, लालपुल पर जाम की समस्या बनी रहती थी। बाइपास से आवागमन शुरू हो जाने से शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल गई है।

शासन स्तर पर लंबित दूसरा बाइपास

शहर में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर आने-जाने वाले वाहन अभी शहर से होकर गुजरते हैं। इसके लिए भी बारापत्थर सिंह दातागंज रोड, मंडी समिति होते ही नौशेरा तक दूसरा बाइपास बनवाने का मसौदा तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। कोरोना महामारी के चलते अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने अभी इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिसकी वजह से यह प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। दूसरा बाइपास बन जाने से आवागमन की बड़ी समस्या का निदान हो जाएगा और शहर में जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी।

शहर के बाहर आठ किमी का बाइपास बना है। अब सोत नदी पर पुल निर्माण का काम भी पूरा हो चुका है। इधर से वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। दूसरा बाइपास का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री से मिलकर इसे अतिशीघ्र स्वीकृत कराने के लिए प्रयास करेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.