RGA news
शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को सहूलियत देनी होगी।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस में महापौर डॉ. उमेेश गौतम ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की घोषणा की। इसके साथ ही वहां व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को व्यवस्थाओं में सुधार करना होगा।
बरेली,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल लाइंस में महापौर डॉ. उमेेश गौतम ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की घोषणा की। इसके साथ ही वहां व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को व्यवस्थाओं में सुधार करना होगा। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों को सहूलियत देनी होगी। स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन, बेड, चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की जाएगी। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, केके रस्तोगी और पूर्व उपसभापति अतुल कपूर आदि मौजूद रहे।
सड़क निर्माण में समाधि नहीं तोड़ने की मांग : रामगंगा नगर आवासीय योजना के पास स्थित बिचपुरी गांव के लोगों ने मंगलवार को बीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। वहां बनाई जा रही सड़क को हटाकर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके खेत में पिता व भाई की समाधि है। अब कुछ लोग समाधि को तुड़वाकर वहां सड़क बनवाना चाह रहे हैं। यहीं आम बाग में उनका काफी पुराना कुआं है, जहां लोग परंपराओं को निभाने आते हैं। खेत के बराबर में एक निजी कॉलोनी है। आरोप लगाया कि बिल्डर बीडीए के कुछ लोगों के साथ मिलकर वह समाधि तुड़वाना चाह रहे हैं। उन्होंने उसे रुकवाने की मांग की है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगई।
डीएम व एसएसपी से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सजवाण से मिला। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा नवनियुक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर जबरन दबाव बनाने की शिकायत की। इस बाबत उन्हें ज्ञापन भी दिया। उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के सांसद, विधायक समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपना प्रमाण पत्र उनके पास जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। ना जमा कराने की स्थिति में फर्जी मुकदमे लिखवाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे सभी सदस्य गण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, रविंद्र यादव मौजूद रहे।