RGA news
घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।प्रतिकात्मक फोटो
कोरोना महामारी के बीच होटल और ढाबा कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर आई है।पेट्रोलियम कंपनी ने व्यवसायिक सिलिंडर के दाम में कमी की है।प्रति सिलिंडर 123 रुपये की कमी की गई है।इसके बाद बरेली में अब व्यवसायिक सिलिंडर 1515 रुपये का मिलेगा
बरेली,कोरोना महामारी के बीच होटल और ढाबा कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर आई है।पेट्रोलियम कंपनी ने व्यवसायिक सिलिंडर के दाम में कमी की है।प्रति सिलिंडर 123 रुपये की कमी की गई है।इसके बाद बरेली में अब व्यवसायिक सिलिंडर 1515 रुपये का मिलेगा।जबकि पहले यह सिलिंडर 1638 रुपये का मिलता था।घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनी सिलिंडर के भाव में बदलाव करती है। मंगलवार को जारी नई रेट लिस्ट में व्यवसायिक सिलिंडर के भाव में कमी आई है। घरेलू सिलिंडर के रेट बुधवार को जारी हो सकते है। रसोई गैस डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन की अध्यक्ष रंजना सोलंकी के मुताबिक 19.2 किलो गैस सिलिंडर अब 1515 रुपये का मिलेगा। पहले यह सिलिंडर 1638 रुपये का मिल रहा था। 14.2 किलो का घरेलू सिलिंडर 827.5 रुपये का ही है। वहीं पांच किलाे का छोटा सिलिंडर 305.50 रुपये का ग्राहकों को मिलेगा। इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ।