![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-aimsrishikesh_21700548.jpg)
RGA news
बरेली के एडीजे मनोज उपाध्याय का एम्स ऋषिकेश में निधन।
बरेली के एडीजे मनोज उपाध्याय (44 वर्ष ) का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बुधवार की अलसुबह निधन हो गया। करीब एक माह पूर्व कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
ऋषिकेश। बरेली के एडीजे मनोज उपाध्याय (44 वर्ष ) का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बुधवार की अलसुबह निधन हो गया। करीब एक माह पूर्व कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। एम्स में बुधवार की अलसुबह उनका निधन हो गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी। बुधवार की अल सुबह उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके स्वजन को सौंप दिया गया। उनका पार्थिव शरीर यहां से उनके घर लेन नंबर तीन जोगीवाला देहरादून ले जाया गया है।