RGA news
संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में काली पट्टी बांधकर विरोध करते चिकित्सक।
योगगुरु बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सकों पर दिए गए बयान के विरोध में निजी व सरकारी चिकित्सकों ने मंगलवार को काला दिवस मनाया। प्रदेशभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने एक स्वर में बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की
देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सकों पर दिए गए बयान के विरोध में निजी व सरकारी चिकित्सकों ने मंगलवार को काला दिवस मनाया। प्रदेशभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने एक स्वर में बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सकों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल्द बाबा रामदेव पर कार्रवाई करे। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ ने भी बाबा रामदेव के बयान की निंदा की।
संघ के प्रांतीय महासचिव डॉ. मनोज वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों से पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह अपने नाते-रिश्तेदारों को भी इस ओर प्रेरित करें। बता दें कि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा इस मामले में बाबा को पहले ही एक हजार करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेज चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सफेद पट्टी बांधकर दिया शांति का संदेश: कोरोनेशन अस्पताल (जिला चिकित्सालय) में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने विरोध का अलग तरीका अपनाया। जहां अन्य चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया, वहीं डॉ. बिष्ट ने अपनी बांह पर सफेद पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि यह शांति, सद्भावना व समानता का संदेश देने के लिए किया गया है। बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर जो बयान दिया और उसके बाद जो स्थिति सामने आई है उससे कहा जा सकता है कि बहस मूल मुद्दे से भटक रही है।