संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहे ये लोग, इनका काम जानेंगे तो सराहे बिना नहीं रह पाएंगे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

संक्रमण काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहे ये लोग, इनका काम जानेंगे तो सराहे बिना नहीं रह पाएंगे

महामारी के दौर में जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं संक्रमण का जानलेवा खतरा बना हुआ है ऐसे में कुछ लोग दूसरों की मदद के लिए निरंतर तत्पर हैं। वह जरूरतमंदों को राशन भोजन दवाएं आैर अन्य जरूरी सामान पहुंचाकर मदद कर रहे हैं

 हल्द्वानी ,महामारी के इस दौर में जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, संक्रमण का जानलेवा खतरा बना हुआ है, ऐसे में कुछ लोग दूसरों की मदद के लिए निरंतर तत्पर हैं। वह जरूरतमंदों को राशन, भोजन, दवाएं आैर अन्य जरूरी सामान पहुंचाकर मदद कर रहे हैं। दो साल से काेराना के खौफ के कारण छाेटे उद्दमियों और दिहाड़ी श्रमिकों का काम धाम ठप पड़ा है। सार्वजिनक स्थानों पर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोग भी बेबश हो गए हैं। उनके सामने दो जून की राेटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद का संकल्प कुछ लोगों ने उठाया आैर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लगातार लोगों की मदद कर नजीर पेश कर रहे हैं।

सार्थक प्रयास में लगी विजयलक्ष्मी

कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है। किसी को भूखा नहीं सोने देने के संकल्प के साथ सामाजिक संस्था सार्थक प्रयास की मुहिम जारी है। हल्द्वानी शाखा की संयोजक विजय लक्ष्मी चौहान स्थानीय स्तर पर तैयार टीम के साथ लोगों को आटा, चावल, दाल आदि खाद्य सामाग्री पहुंचा रही हैं। राशन प्राप्त करने वालों में निम्न वर्ग के साथ ही कई ऐसे लोग भी शामिल हैं। जिनकी नौकरी बीते एक साल के दौरान छूट गई है। विजयलक्ष्मी के साथ स्थानीय निवासी मोहन व जगदीश विशेष सहयोग कर रहे हैं। विजय लक्ष्मी चौहान ने बताया कि वह आवारा जानवर जैसे कुत्ते, गाय आदि को भी चारा खिला रहे हैं।

नौकरी के साथ समाज सेवा का जुनून

काठगोदाम रोडवेज चाइल्ड लाइन की समन्वयक पुष्पा कांडपाल नौकरी के साथ ही लोगों को राशन वितरण का कार्य भी कर रही हैं। दो जून की रोटी उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ वह समय निकालकर जरूरतमंदों तक राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण कर रही हैं। भगवानपुर, वार्ड 41 निवासी पुष्पा कांडपाल ने बताया कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर चेतना सेवा समिति के नाम से संगठन बनाया है। जिसमें स्थानीय पार्षद चंद्र प्रकाश आर्या, भीमताल निवासी कृष्णा भट्ट, निजी कंपनी की एचआर मैनेजर अमृता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, श्यामा, चंचल सिंह भंडारी आदि लोगों तक राशन, मास्क सैनिटाइजर आदि के वितरण में सहयोग कर रहे हैं

भोजन पहुंचा रहे घर-घर भोजन

ऊंचापुल क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले तनय भोजक लोगों के भोजन की फिक्र में अपने दोस्तों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। जिसमें करीब छह दोस्तों ने आपस में मिलकर धन एकत्र किया और कच्चे राशन का पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। तनय भोजक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कर्फ्यू लगाया गया है। जिससे रेहड़ी, पटरी, फड़, ठेले, गुमटी चलाने वाली सबसे ज्यादा परेशान हैं। जिनके घर में दो जून की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है। जिसके लिए सभी दोस्त मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

थाल सेवा, रोटी बैंक सक्रिय

महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में लोगों तक 2 जून की रोटी पहुंचाने के लिए थाल सेवा दिन रात लगातार कार्य कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मानसेरा की टीम जरूरतमंद लोगों को निशुल्क व अन्य लोगों को पांच रुपए में खाना खिला रहे हैं। इसी तरह रोटी बैंक के कार्यकर्ता भी लोगों तक भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.