![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज /ब्यूरो चंपावत: तुलसी शर्मा
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के पास आया मलबा
टनकपुर-पिथौरागढ़ के बीच निर्माणाधीन बारहमासी सड़क चौड़ीकरण कार्य की राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के मुख्य अभियंता ओपी श्रीवास्तव ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट में साइन बोर्डों को संकरे स्थानों पर स्थापित करने, कार्य के दौरान सुरक्षात्मक उपाय न करने पर ठेकेदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अनुसार कार्रवाई अमल में लाने को कहा है। उन्होंने सड़क किनारे खोदी गई मिट्टी को सड़क पर फैलाने को भी गंभीरता से लेते हुए तल मिट्टी हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य अभियंता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ.अहमद इकबाल ने उप जिलाधिकारियों को रिपोर्ट पर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा और अधिशासी अभियंता एनएच एलडी मथेला ने सड़क निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को खोदी गई मिट्टी को सड़क से हटाने, धूप होने के दौरान धूल से बचाव को पानी का छिड़काव करने, सड़क पर गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं।
पानी की निकासी के लिए बनाई नाली
मुडियानी से बनलेख के कीचड़ वाले भाग में शिवालिया कंपनी ने दो किमी सीमेंट ट्रीटमेंट बेस बनाकर बारिश के पानी की निकासी के लिए कच्ची नाली का निर्माण कर दिया गया है। मौसम के ठीक होते ही इसे पक्का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। बरसात खत्म होने के बाद चौड़ीकरण का शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने वर्षाकाल में विभागीय अभियंताओं को कार्यस्थल पर बने रहने के निर्देश दिए हैं।