![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-senitize_21700889.jpg)
RGA news
कांग्रेस का आरोप, कोरोना वायरस से सुरक्षा में विस्थापित क्षेत्र की हो रही अनदेखी।
टिहरी बांध विस्थापितों के नौ गांव ना ही निकाय और ना ही ग्राम पंचायत में शामिल है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सरकार पर क्षेत्र की कोरोना से सुरक्षा के मामले में अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य शुरू कराया।
ऋषिकेश। टिहरी बांध विस्थापितों के नौ गांव ना ही निकाय और ना ही ग्राम पंचायत में शामिल है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सरकार पर क्षेत्र की कोरोना से सुरक्षा के मामले में अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य शुरू कराया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की टिहरी बांध विस्थापित नौ गांव जो कि श्यामपुर लक्कड़ घाट से लेकर सीमा डेंटल कॉलेज तक क्षेत्र में बसे है। यह सभी गांव ना ही ग्राम पंचायत और ना ही नगर निगम क्षेत्र में आते हैं। इसलिए कोई भी इस क्षेत्र पर कोरोना से सुरक्षा के मामले में ध्यान दे रहा है। इस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करने का बीड़ा हमने स्वयं उठाया। सुबह से शाम तक विस्थापित एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा। लगभग 12 टैंकर दवाई का छिड़काव इस पूरे क्षेत्र में दो दिन में किया गया।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जहां एक तरफ सरकार कह रही है कि एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से नहीं छोड़ा जाएगा वहीं दूसरी ओर सात हजार की आबादी वाले इस विस्थापित क्षेत्र को सरकार भूल गई। सैनिटाइजेशन के इस कार्य में गंभीर सिंह गुलयाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, जगदंबा रतूड़ी, धर्मेंद्र गुनियाल, दीपक धमान्दा, गजेंद्र खरोला, गुड्डी पोखरियाल, जितेंद्र यादव, सोनू पांडे आदि शामिल रहे।