पूर्णिया में एक दर्जन अपराधी एक साथ चार घरों में घुसे, बंधक बनाकर लाखों की लूट, पुलिस बनकर आए थे सभी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पूर्णिया में डकैती की एक घटना घटी है।

पूर्णिया में अपराधियों ने पुलिस बनकर कई घरों में डाका डाला। घर के सदस्‍यों को बंधक बनाया। धमकी देकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना बाद आसपास के गावों में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बायसी ,बिहार बायसी थाना क्षेत्र के खपड़ा पंचायत के मथुरापुर पश्चिम टोला मैं बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने चार परिवारों के घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित हसीबुर्रहमान ने बताया कि रात करीब बारह बजे के बाद अचानक एक दर्जन के करीब अपराधी आंगन में घुस गए और अपने को पुलिस वाला बता कर घर में कौन है बाहर निकलो कह कर आवाज दिया। बरामदे में सो रहे हसनैन आलम को अपने कब्जे में लेकर पीछे से रस्सी से हांथ बांध दिया । इसके बाद घर में धक्का मार कर घर में बंद कर दिया जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हथियार का भय दिखा कर बारी-बारी कर हासुबुर्रहमान, अजमल आलम, शौकत आलम एवं सद्दाम आलम सभी चारों परिवारों के घरों में रखे गए ज्वेलरी एवं गोदरेज बक्सा ट्रंक तोड़कर सभी कीमती समान एवं जेवरात लूट लि। यहां तक की महिलाओं के कान नाक हाथ का बाला गले का चैन भी छीन लिया । परिजनों ने बताया की सभी डकैतों के हाथ में देसी कट्टा था।

परिजनों ने बताया की डकैतों ने घर में मौजूद सभी महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों का दोनों हाथ पीछे बांधा फिर पीटा एवं शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी जिससे घर के सभी सदस्य डर गए और चुप हो गए। जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने दो लाख नगद एवं तीन लाख के जेवरात कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। वही एक महिला के हाथ में चांदी का कंगन नहीं निकलने पर अपराधियों द्वारा हाथ काटने की कोशिश की गई लेकिन हाथ खुला रहने के कारण महिला किसी तरह अंधेरे ता फायदा उठाकर भाग गई जिसके कारण वह बच गयी। वही डकैतों ने गृह स्वामी एवं आस पास के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर थाना में मामला गया तो फिर से आकर फिर हिसाब करेंगें। बताते चलें कि खपड़ा पंचायत के मझवा कांड को लेकर आसपास के गांव के लोग अपने घरों में नहीं सो पा रहे हैं जिसका फायदा उठा कर डकैतों को डकैती करने में आसानी हुई । वहीं ग्रामीणोंं द्वारा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की मझवा अगलगी की घटन

की वजह से पुलिस के डर से अगल बगल के गांव के लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरे गांव में रहते हैं। घर खाली होने की वजह से डकैती की घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं की जांच किया जा रहा है जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपी एवं लूटे गए सामान को बरामद कर लिया जाएगा। जबकि घटनास्थल से 2 किलोमीटर पर पुलिस बल के जवान महुआ कांड को लेकर तैनात किए गए हैं लेकिन अपराधियों में पुलिस का भी भय नहीं दिखा और घटना को अंजाम दिया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.