![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-crime_with_girl_21701388.jpg)
RGA news
सनकी पति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की
राजस्थान में कोटा जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी । उसने अपने 6 माह के बेटे को भी नहीं छोड़ा । कुल्हाड़ी के वार के कारण बच्चे के दाएं हाथ के नीचे छाती पर चोट लगा
जयपुर! राजस्थान में कोटा जिले रामपुरा पुलिस थाना इलाके में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी । उसने अपने 6 माह के बेटे को भी नहीं छोड़ा । कुल्हाड़ी के वार के कारण बच्चे के दाएं हाथ के नीचे छाती पर चोट लगी, जिसे स्थानीय जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवाया गया । बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार आरोपित पति सुनील वाल्मीकी अपनी 35 वर्षीय पत्नी पर शक करता था । इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था
मंगलवार रात भी दोनों के बीच तकरार हुई । इसी दौरान सुनील ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया । मृत पत्नी को वह घर से 80 मीटर दूर तक गली में खींचता हुआ ले गया । यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई । इसके बाद वह पत्नी को बीच सड़क पर छोड़कर कुल्हाड़ी लेकर पुलिस थाने पहुंचा । उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि मैंने मेरी पत्नी को इस कुल्हाड़ी से मार दिया । इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सीमा का शव सड़क पर पड़ा हुआ था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील दुष्कर्म के मामले में 7 साल की सजा काट कर कुछ माह पहले ही बाहर आया था । पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मंगलवार शाम रिश्तेदार के घर गए थे,वहां से देर शाम वापस लौटे । 5 साल का बड़ा बेटा अपनी नानी के घर चला गया । इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और सुनील ने सीमा की हत्या कर दी । कुल्हाड़ी के वार से घायल 6 माह के बच्चे को मंगलवार रात जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई । पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।