राजस्थान के भरतपुर में पुलिस जैसा सायरन बजा तो शादी में भगदड़ मची, 3 बच्चे कुएं में गिरे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

भरतपुर में पुलिस जैसा सायरन बजा तो शादी में भगदड़ मची

राजस्थान में शादियों में ज्यादा लोगों के जुटने को लेकर सरकार की सख्ती का असर दिखने लगा है । सख्ती के चलते भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया । दरअसलभरतपुर जिले के अगरवाली गांव में मंगलवार रात एक शादी थीजिसमें 500 से अधिक लोग शामिल हुए ।

जयपुर! राजस्थान में शादियों में ज्यादा लोगों के जुटने को लेकर सरकार की सख्ती का असर दिखने लगा है। सख्ती के चलते भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, भरतपुर जिले के अगरवाली गांव में मंगलवार रात एक शादी थी, जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल हुए। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे कि अचानक पुलिस की गाड़ी जैसा सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनकर लोग तेजी से इधर-उधर भागे। भगदड़ के बीच तीन बच्चे अंधेरे के कारण एक खुले में गिर गए। इनमें से दो बच्चे नीचे जा गिरे और एक बच्चे ने पाइप पकड़ लिया । पाइप पकड़ने वाला बच्चा वहीं लटक गया।

लोगों ने तत्काल रोशनी का इंतजाम किया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों की जान बच गई। शादी में शामिल लोग बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,लेकिन वहां चिकित्सक ने भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। बुधवार को बच्चों को इलाज चल रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है । ग्रामीणों का कहना है कि लोग शादी के जश्न में व्यस्त थे कोई डीजे पर नाज रहा था तो कोई भोजन कर रहा था। इसी बीच गांव से पुलिस जैसा सायरन बजाते हुए गाड़ी निकली तो लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ में तीन बच्चे में गिर गए थे, जिन्हे बाहर निकाल लिया गया। कामां पुलिस ने शादी के आयोजक के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है ।

शादी में 11 से ज्यादा लोग जुटे तो 1 लाख का जुर्माना होगा

कोरोना की दूसरी लहर से राजस्थान में संक्रमण काफी तेजी से फैला है। दूसरी लहर के बीच अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है । कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने शादियों,सामाजिक,धार्मिक व राजनीतिक समारोह के आयोजन पर रोक लगा रखी है । शादियों के आयोजकों के खिलाफ 1 लाख रूपए का जुर्माना करने का प्रावधान किया गया है । इस संबंध में गृह विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की । शादी की सूचना नहीं देने पर संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ 1 लाख और बारात के आगावगम में साधनों के उपयोग होनने पर मालिक के खिलाफ 1 लाख का जुर्माना किया जाएगा । शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग उपखंड अधिकारी व संबंधित पुलिस थाने में देनी होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.