RGA news
भोपाल कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बावजूद पुलिस ने शहर के अनेक स्थानों से अब तक बैरिकेड्स नहीं हटाए हैं। इस कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। मंगलवार के बाद जब बुधवार को भी बैरिकेड्स नहीं हटे तो राहगीरों ने खुद ही उन्हें हटाकर रास्ता बना लिया।
दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस ने शहर में सैकड़ों स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी, ताकि लोगों की बेवजह आवाजाही रुक सके। कोरोना संक्रमित मिलने पर भी क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन अब कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है। वहीं सारे रास्तों पर लगे बैरिकेड्स हटाए जा रहे हैं, पर पुलिस दर्जनों स्थानों से बैरिकेड्स नहीं हटा पाई है। चार इमली, अरेरा कॉलोनी, 74 बंगला आदि क्षेत्र इनमें शामिल हैं।
कोलार के अधिकांश लोग चार इमली से गुजरकर एमपी नगर या शहर के अन्य हिस्सों में पहुंचते हैं। वहीं सरकारी या प्रायवेट नौकरीपेशा भी विधानसभा, सतपुड़ा, अरेरा क्षेत्र स्थित शासकीय दफ्तर, एमपी नगर आदि स्थानों पर आना-जाना करते हैं। चार इमली का रास्ता उनके लिए सहूलियत भरा होता है, पर कोरोना कर्फ्यू के कारण क्षत्रिय समाज की धर्मशाला, सीबीआइ ऑफिस के समीप, तुलसी टॉवर के सामने पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी। ऐसे में लोगों को लंबा रास्ता घूमकर इधर से उधर आना-जाना पड़ रहा था। बुधवार सुबह तक पुलिस ने जब बैरिकेड्स नहीं हटाए तो लोगों ने खुद ही उन्हें हटाकर रास्ता बना लिया। क्षत्रिय समाज की धर्मशाला एवं तुलसी टॉवर के सामने राहगीरों ने बैरिकेड्स हटा दिए। इसी प्रकार 74 बंगला क्षेत्र में भी लोगों ने बैरिकेड्स हटाकर आना-जाना शुरू किया।