![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_06_2021-rashan_21703638.jpg)
RGA news
मंडी में कालाबाजारी के लिए लाया गया राशन नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक के साथ कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया।
तमाम सख्ती व कार्रवाई के बाद भी लोग गरीबों के निवाले पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे। इगलास नगर की मंडी में कालाबाजारी कर बिक्री करने के लिए राशन का गेहूं लाया गया था। नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक के साथ कार्रवाई करते हुए राशन को पकड़ लिया।
अलीगढ़,तमाम सख्ती व कार्रवाई के बाद भी लोग गरीबों के निवाले पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे। इगलास नगर की मंडी में कालाबाजारी कर बिक्री करने के लिए राशन का गेहूं लाया गया था। नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक के साथ कार्रवाई करते हुए राशन को पकड़ लिया। राशन डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मंडी में सरकारी राशन बेचने की मिली थी सूचना
नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को इगलास कस्बा की मंडी में सरकारी राशन को बेचने के लिए लाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की गई। जांच में 35 बोरे सरकारी राशन के गेहूं के मिले। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा ने तहसील क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के उचितदर विक्रेता का स्टाक चैक किया। स्टाक में राशन का गेहूं कम पाया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कालाबाजारी के लिए लाया गया राशन का गेहूं सिकंदरपुर के उचितदर विक्रेता दुर्जन सिंह का है। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर डीएम को अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। अनुमोदन मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में राशन डीलर दुर्जन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।