नवागत SSP कलानिधि नैथानी ने लखनऊ का चार्ज संभाला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो 

लखनऊ: नवगत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ का चार्ज सम्भालते ही क्राईम कन्ट्रोल के लिए पुलिस को जो दिशा निर्देश दिए थे उसका असर दिखने लगा है। जिस समय ज़माना अपने घरो मे चैन की नींद सो रहा होता है उस समय लखनऊ पुलिस सड़क पर निकल कर अपराधियो की तलाश कर रही है जिसके नतीजे मे पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। आधी रात के बाद अपराधियो की धरपकड़ के लिए चेकिंग कर रही बाज़ार खाला पुलिस ने एक लुटेरे को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल कर ली । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरे के पास से लूट का एक मोबाईल फोन चोरी की एक मोटर साईकिल और पाॅच हज़ार रूपए बरामद किए है। बाज़ार खाला की खजुआ चैकी इन्चार्ज हरि प्रसाद उपाध्याय अपराधियो की धर पकड़ के लिए कोयला मंडी के पास रात्री चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हे एक मोटर साईकिल पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उस युवक को रूकने का इशारा किया पुलिस को देख कर उसने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी । पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मोटर साईकिल से भाग रहे युवक को दौड़ाया तो उसने अपना संतुलन खो दिया और मोटर साकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई । मोटर साईकिल सवार युवक ने पैदल भागने की कोशिश की लेकिन चैकी इन्चार्ज ने उसे भागने का मौका नही दिया और दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गया युवक नौबस्ता सआदतगंज के रहने वाले मुन्ना लाल का पुत्र विकाश कश्यप है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया विकाश अपने मित्र बाबी उर्फ फ़ैज़ान के साथ मिल कर लूट की घटनाओ को अन्जाम देता था पुलिस अब विकाश के साथ बाबी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार इन दोनो युवको की कई वारदातो मे संलिप्ता प्रकाश मे आई है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.