RGA news
पीटने के बाद युवती के भाई ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया।
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट की एक युवती बुधवार रात अचानक लापता हो गई। युवती के भाई समेत परिवार वालों नेे उसकी तलाश शुरू की तो वह प्रेमी के घर पर मिली।भाई गुस्से में आ गया और उसने प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया।
बदायूं ,बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट की एक युवती बुधवार रात अचानक लापता हो गई। युवती के भाई समेत परिवार वालों नेे उसकी तलाश शुरू की तो वह प्रेमी के घर पर मिली।यह देख भाई गुस्से में आ गया और उसने बहन के प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया।इस दौरान युवक की नानी गिड़गड़ाती रही लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा।पीटने के बाद युवती के भाई ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद उसने युवक के भाई को फोन करके हत्याकांड की जानकारी दी और मौके से भाग गया।पुलिस नेे युवती के भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।गांव बाबट के 18 वर्षीय सजिम का इसी गांव की एक लड़की से काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। बुधवार की रात करीब एक बजे लड़की चुपचाप प्रेमी के घर चली गई। साजिम के साथ उसकी बुजुर्ग दिव्यांग नानी रहती थी
लड़की के प्रेमी के घर जाने की भनक उसके भाई व स्वजन को लग गई। लडक़ी का भाई भी बिना आहट के साजिम के घर पहुंच गया। यहां उसने अपनी बहन को उसके साथ देख लिया। युवती के भाई ने उसी दौरान बहन के प्रेमी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।इसके बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर कुंडे पर लटका दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्याकांड की चश्मदीद युवक की दिव्यांग नानी आरोपित के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसी
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह और एसओ रवि करन घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। अफसर घटना की तहकीकात कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने युवती के भाई समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसओ का कहना है, प्राथमिक जांच में ख़ुदकुशी का मामला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।