कोरोना के नए केस में मामूली बढ़ोतरी, मरने वालों की संख्या घटी, जानिए बीते 24 घंटों का हाल

harshita's picture

RGA news

 दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक 22,10,43,693 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।: बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,34,154 मरीज सामने आए हैं। इसके एक दिन पहले यह संख्या 1.35 लाख थी। इस दौरान 2,11,499 मरीज ठीक हुए हैं और मृतकों का आंकड़ा 2,887 रहा है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के 2,84,41,986 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,63,90,584 ठीक हो चुके हैं और 3,37,989 की जान चली गई है। अभी देश में 17,13,413 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक 22,10,43,693 लोगों को टीका लगाया जा चुका है

पाजिटिविटी दर गिरकर 6.57 फीसद हुई: इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना की दूसरी लहर के लगातार मंद पड़ने के साथ नए मामलों की अपेक्षा ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार 20वें दिन भी अधिक रही। रात साढ़े 12 तक मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में जहां 1.33 लाख नए मामले सामने आए वहीं इस दौरान 2,11,750 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए। इस तरह ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से लगभग 78 हजार अधिक रही। अब तक 2.63 करोड़ लोग इस बीमारी को हरा चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पाजिटिविटी दर घटकर 6.57 फीसद हो गई है। खास बात यह है कि पिछले नौ दिन से यह 10 फीसद से कम बनी हुई है। इस तरह साप्ताहिक पाजिटिविटी दर भी घटकर 8.21 फीसद हो गई है। कोरोना से जिन 2,897 और लोगों ने दम तोड़ा उनमें 553 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा तमिलनाडु से 483, कर्नाटक से 463, केरल से 213, उप्र से 115 बंगाल से 135 और आंध्र प्रदेश से 98 लोगों ने जान गंवा दी।

 

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.