प्रतापगढ़ में खुलेआम फायरिंग के दूसरे मामले में भी एक्शन, दुल्हन के बाद अपना दल नेता पर हर्ष फायरिंग का मुकदमा

harshita's picture

RGA news

हर्ष फायरिंग कानूनी तौर पर गलत है, इसलिए पूछताछ की गई। फिर मुकदमा लिखकर शांति भंग में चालान किया गया।

प्रतापगढ़ शहर के अपना दल नेता और सांसद के करीबी पंकज शुक्ला का एक वीडियो बुधवार रात वायरल हो गया। इसमें वह एक मांगलिक कार्यक्रम में दनादन हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं l उनके समर्थक उनको एक दूसरा असलहा भी दे रहे हैं l

प्रयागराज, बेल्हा यानी प्रतापगढ़ इधर तीन रोज से खुलेआम फायरिंग के लिए देश भर में चर्चा में बना है। वहां जयमाल से पहले एक दुल्हन द्वारा लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है और अब अपना दल के एक नेता द्वारा समारोह में फायरिंग का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडियो पर वायरल होने के बाद बुधवार को शहर कोतवाली की पुलिस ने अपना दल नेता को  हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने मुकदमा लिखकर अपना दल नेता का शांति भंग में चालान किया है। 

पुलिस ने लिया एक्शन तो वीडियो को बताया पुराना 

प्रतापगढ़ शहर के अपना दल नेता और सांसद के करीबी पंकज शुक्ला का एक वीडियो बुधवार रात वायरल हो गया।  इसमें वह एक मांगलिक कार्यक्रम में दनादन हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं l उनके समर्थक उनको एक दूसरा असलहा भी दे रहे हैं l इस तरह का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए l शहर कोतवाल रविंद्र कुमार रात में ही पंकज के प्रतापगढ़ नगर स्थित घर पहुंचे और उनको पूछताछ के लिए कोतवाली ले गए। अपना दल नेता ने इस वीडियो को बहुत पुराना बताया है। कोतवाल रविंद्र कुमार राय का कहना है कि वीडियो में पंकज द्वारा निजी असलहे से हर्ष फायरिंग किया जाना साफतौर पर दिख रहा है l हर्ष फायरिंग करना कानूनी तौर पर गलत है, इसलिए पूछताछ की गई। फिर मुकदमा लिखकर शांति भंग में चालान किया गया।

रिवॉल्वर रानी बनी दुल्हन का वीडियो है चर्चा में

अभी तीन रोज पहले ही 30 मई की रात जेठवारा इलाके के गांव में दुल्हन रूपा ने जयमाल के लिए स्टेज पर जाने से पहले अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में गोली दागकर सबको स्तब्ध कर दिया था। दुल्हन द्वारा फायरिंग का यह वीडियो फेसबुक और वाट्सएप समेत अन्य इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने ए्क्शन लेते हुए दुल्हन समेत उसके पिता और चाचा के खिलाफ केस लिखा। पिता को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया जबकि चाचा रिवॉल्वर समेत फरार है। पुलिस का कहना है  कि दुल्हन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.