जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रयागराज में भाग दौड़ तेज, शुरू किया गुप्त बैठकों का दौर

harshita's picture

RGA news

जिला पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का प्रत्याशी बैठे इसके लिए सरगर्मी बढ़ गई है।

जिला पंचायत में भाजपा के सिर्फ 14 सदस्य जित दर्ज कर सके हैं। इसके बाद भी अध्यक्ष की कुर्सी पर अपनी पार्टी का प्रत्याशी बैठाने का दम भरा जा रहा है। वजह यह कि तमाम नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा के पाले में आने को तैयार हैं।

प्रयागराज, जिला पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का प्रत्याशी बैठे इसके लिए सरगर्मी बढ़ गई है। गुप्त बैठकों और उच्च पदाधिकारियों से मिलने जुलने का भी सिलसिला तेज हो चुका है। जन प्रतिनिधि भी अपने स्तर पर समीकरण बिठाने में लगे हैं। हालांकि इसमें फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल और इलाहाबाद सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयाग आगमन पर गतिविधियां तेज हुईं थीं। उन्होंने भी अगल अलग सभी दावेदारों से मुलाकात की लेकिन किसी से स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं का। बात को बस हाईकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई ऐसे नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भी मुलाकात की जो भाजपा के सदस्य नहीं हैं। कयास लगाया जा रहा है तक अभी बड़ी संख्या में कई लोग भाजपा का दाम थाम सकते हैं। उन्हें अध्यक्षी के सभी दावेदार आपने आपने साथ ला रहे हैं। यह भी बताने का प्रयास हो रहा है कि नवनिर्वाचित सदस्य उनके खेमें के या उनके प्रभाव के है।

15 नवनिर्वाचित सदस्यों ने थामा है भाजपा का दामन

जिला पंचायत में भाजपा के सिर्फ 14 सदस्य जित दर्ज कर सके हैं। इसके बाद भी अध्यक्ष की कुर्सी पर अपनी पार्टी का प्रत्याशी बैठाने का दम भरा जा रहा है। वजह यह कि तमाम नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा के पाले में आने को तैयार हैं। अब तक 15 सदस्यों ने पार्टी बदल ली है। कहा जा रहा है कि जल्द ही 25 और सदस्य भाजपा में आ सकते हैं। इन सब के बीच जातीय समीकरण भी अपने तरीके से संतुष्ट किये जा रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.