तालाबों का जीर्णोद्धार, मनरेगा मजदूरों को मिला कार्य

harshita's picture

RGA news

तालाबों का जीर्णोद्धार, मनरेगा मजदूरों को मिला कार्य

बाह के बिठौली गांव में मजदूरों ने किया तालाब खोदाई का कार्य

कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए मनरेगा मजदूरों के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार राहत लेकर आया है। गुरुवार को बाह के बिठौली गांव में सचिव ज्ञानदीप शर्मा की देख रेख में गांव का गुलाब की ठार के तालाब की सफाई व खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा शुरु किया गया। सचिव ज्ञापदीप शर्मा ने बताया पंचायत में आने वाले सभी तालाबों की बारिश से पहले सफाई कराई जाएगी। वहीं तालाब तक पानी आने की व्यवस्था भी की जा रही है। दूसरी ओर बाह के ही रुदमुली गांव में ग्राम प्रधान की देख रेख में खुदाई व सफाई का कार्य शुरु किया गया है। छहपोखर की विद्युत समस्या को सौंपा ज्ञापन

 किरावली के गांव छहपोखर की विद्युत समस्या के निदान के लिए भाजपा नेता डा. रामेश्वर चौधरी ने एमडी को आनंद प्रकाश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इसमें गांव की 11 केवीए विद्युत लाइन को एबीसी बंच कंडक्टर में परिवर्तित करने की मांग की है। वहीं विगत दिनों गांव में हाईटेंशन लाइन से कृष्णा की मौत हो गई थी और पिता शिवराम गंभीर रूप से झुलस गए थे। उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की है। एमडी ने अधिशासी अभियंता को लिखित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिदूवादी संगठन ने गाय को गढ्डे से निकाला

जागरण टीम, आगरा। कागारौल कस्बे में गुरुवार को एक गाय गढ्डे में गिर गई। इसकी सूचना राहगीरों ने विश्व हिदू परिषद के सदस्यों को दी। हिदूवादी संगठन के सदस्यों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद गाय को गढ्डे से बाहर निकाला। अचल रावत, राजपाल सोलंकी, राजू, लाला सोलंकी, रब्बो मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.