बाह में डीएम बोले, ग्राम प्रधान तैयार करें विकास की रूपरेखा

harshita's picture

RGA news

बाह में डीएम बोले, ग्राम प्रधान तैयार करें विकास की रूपरेखा

बाह और शमसाबाद के ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक कहा गांवों में सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कराएं हैंडपंपों की कराएं मरम्म

 आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने गुरुवार को बाह और शमसाबाद में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया। उन्होंने गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करने, सरकारी योजनाओें का प्रचार-प्रसार और कोरोना महामारी से मिलकर लड़ने की बात कही।

दोपहर 12 बजे बाह के ब्लाक कार्यालय में पहुंचे डीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों के विकास की योजना तैयार करें। देखें कि कहां, बिजली, खडं़जा, नाली नहीं हैं। हर गांव में सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कराएं। बारिश से पहले तालाबों की सफाई आवश्यक है। जहां कब्जे हो चुके हैं, ऐसे तालाबों को प्रशासन की मदद से कब्जामुक्त कराएं। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में कार्य को प्राथमिकता दें। खराब हैंडपंप जल्द ठीक कराएं। बैठक मे एसडीएम अब्दुल बासित, बीडीओ मुकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र वर्मा के अलावा ग्राम प्रधान नेकसी देवी, सोनू भारद्वाज, अन्नू शर्मा, विनोद कुमार मौजूद रहे।

शमसाबाद: दोपहर दो बजे ब्लाक कार्यालय में पहुंचे डीएम प्रभु एन सिंह ने ब्लाक अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधान अपने गांव के हर पुरुष व महिला को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। गांव के विकास की योजना बनाएं और खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराएं। अनाथ बच्चों से मिलने उनके घर पहुंचे डीएम

बाह ब्लाक कार्यालय से पहले डीएम प्रभु एन सिंह बाह के रामपुर चंद्रसेनी गांव पहुंचे। यहां शिक्षामित्र टिंकी भदौरिया पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमित हो गई थीं। नौ मई को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके पति हरविंद सिंह की भी 14 मई को मौत हो गई थी। शिक्षामित्र के दो बेटे हैं। 15 वर्षीय विदित 10वीं का छात्र है और 12 वर्षीय विराट छठवीं का। दोनों बच्चे अपने दादा जनवेद और दादी प्रेमा देवी के साथ रह रहे हैं। डीएम ने दोनों बच्चों को सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया। परिवार से फार्म भी भरवाया गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.