जानिये आज क्यों नहीं खुल सका बाजार, अब कब तक खुलने की उम्मीद

harshita's picture

RGA news

डीएम समेत अधिकारी करते रहे दिनभर मंथन, सक्रिय संक्रमित 704 होने की वजह से नहीं खुले बाजार।

संक्रमण से तेजी से उभरते मरीजों के आंकड़ों में बरेली के बाजार खुलने का मामला उलझ गया। शुक्रवार को खुलने की उम्मीद पर सक्रिय संक्रमितों ने पानी फेर दिया। गुरुवार शाम तक सक्रिय मरीज 704 रहे। इसलिए बाजार खोलने को फिलहाल स्थगित किया गया।

 बरेली संक्रमण से तेजी से उभरते मरीजों के आंकड़ों में बरेली के बाजार खुलने का मामला उलझ गया। शुक्रवार को खुलने की उम्मीद पर सक्रिय संक्रमितों ने पानी फेर दिया। गुरुवार शाम तक सक्रिय मरीज 704 रहे। इसलिए बाजार खोलने की तैयारी को फिलहाल स्थगित किया गया। अब सोमवार को बरेली का बाजार खुलने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में तेजी से ठीक होते मरीजों की वजह से संकेत दिए गए कि गुरुवार शाम तक बरेली में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 600 से नीचे आ जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को बाजार खुलने की चर्चा शुरू हो गई। प्रशासकीय, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने मंथन भी किया। लेकिन गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अचानक गिरावट के बाद अब व्यापारियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

बाजार खुले तो टाइमिंग सुबह सात से शाम सात होगी : अब शुक्रवार को सक्रिय संक्रमित अगर 600 से नीचे भी आ गए। तो शनिवार और रविवार वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा। इसलिए अब सोमवार को बाजार खुल सकते है। अंतिम फैसला प्रशासन के हाथ होगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार अगर बाजार खुले तो उनकी टाइमिंग सुबह सात से शाम सात बजे होगी। इसके बाद नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू कराया जाएगा।डीएम नितीश कुमार ने बताया कि अगर सक्रिय मरीज 600 से कम होते हैं। तो सोमवार को बाजार खोलने पर विचार किया जा सकता है। अब एक हफ्ते में ठीक होने वाले मरीजों का रिव्यू कर रहे है। इसी आधार पर फैसला किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.