बरेली के महापौर ने सीएम से कहा- तीन माह में तैयार कर लेंगे सालिड वेस्ट प्लांट

harshita's picture

RGA news

बरेली के महापौर ने सीएम से कहा- तीन माह में तैयार कर लेंगे सालिड वेस्ट प्लांट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वर्चुअल बैठक में महापौर उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री ने विकास कार्याें और संक्रमितों के लिए हुए कार्याें की नब्ज टटोली। वहीं महापौर ने जिले की अछी सूरत उनके सामने पेश की। हालांकि यह बात अलग है कि सार्वजनिक मंच पर वह स्मार्ट सिटी समेत विकास कार्यों में गड़बड़ियों को लेकर मुखर रहते हैं।

 बरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वर्चुअल बैठक में महापौर उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री ने विकास कार्याें और संक्रमितों के लिए हुए कार्याें की नब्ज टटोली। वहीं महापौर ने जिले की अच्छी सूरत उनके सामने पेश की। हालांकि यह बात अलग है कि सार्वजनिक मंच पर वह स्मार्ट सिटी समेत विकास कार्यों में गड़बड़ियों को लेकर मुखर रहते हैं। गुरुवार शाम चार बजे नगर निगम के महापौर कार्यालय में वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा कि स्मार्ट सिटी के तहत आपके शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम प्रोजेक्ट क्यों नहीं तैयार हुआ? महापौर ने उन्हें बताया कि शहर की सुरक्षा से जुड़े इस प्रोजेक्ट को जुलाई में ही तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद शहर सर्विलांस सिस्टम की सुरक्षा में होगा। मुख्यमंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन को लेकर फिर पूछा कि कोविड काल में सैनिटाइजेशन ठीक से हुआ.. कचरा प्रबंधन कैसे करते हैं?

महापौर ने कहा कि फरीदपुर के सथरपुर में जमीन आवंटन होने के बाद निर्माण जारी है। तीन महीने के अंदर सीएनडीएस निर्माण पूरा कर लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नहीं, समय-समय पर निरीक्षण करते रहिए। प्लांट को जल्दी चालू कराइए। ये लोगों की सुविधा से जुड़ा मामला है। महापौर ने बताया कि बाकरगंज खंड में वर्षों से पड़े कूड़े के ढेर से जल्द शहर को छुटकारा मिलेगा। इस कूड़े को निस्तारित करने के लिए प्लांट लगाने की मंजूरी शासन ने दे दी है।

राज्यपाल ने चिकित्सीय सुविधाओं को मजबूत करने की दी नसीहत

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तीसरी लहर से पहले बच्चों की चिकित्सीय सुविधाओं को मजबूत करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी महापौर सीएचसी-पीएचसी को गोद लें। निगरानी समिति अच्छा काम कर रही है लेकिन बच्चों की सेहत की निगरानी आवश्यक है। वर्चुअल बैठक में सीधा संवाद करने का मौका बरेली, कानपुर के महापौर के साथ नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष और देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष को मिला। इस मौके पर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद भी महापौर के साथ मौजूद रहे। अपर नगरायुक्त अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक आरके यादव सहित तमाम अधिकारी और बोर्ड सभागार में पार्षद मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.