स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा- उदारता, सामंजस्यता, सहिष्णुता व प्रेम जरूरी

harshita's picture

RGA news

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उदारता सामंजस्यता सहिष्णुता और प्रेम जीवन के चार आधार स्तंभ हैं आज संपूर्ण मानवता और धरा को इसकी जरूरत है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के 70वें वर्ष के प्रवेश पर वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

 ऋषिकेश। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि उदारता, सामंजस्यता, सहिष्णुता और प्रेम जीवन के चार आधार स्तंभ हैं, आज संपूर्ण मानवता और धरा को इसकी जरूरत है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के 70वें वर्ष के प्रवेश पर वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आनलाइन माध्यम से देश और विदेश से जुड़े संतों, राजनेताओं, अभिनेताओं व भक्तों ने स्वामी चिदानंद सरस्वती को शुभकामनाएं अर्पित की।

स्वामी चिदानंद ने कहा कि हमने इस कोरोना के दौर में अनेक भाई-बहिनों और बच्चों को खोया है। प्रभु उन सभी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष हवन एवं भंडारा किया गया। स्वामी चिदानंद ने गो पूजन कर रुद्राक्ष पौधे का रोपण कर हरियाली संवर्धन का संदेश दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के सह-संस्थापक, आचार्य बालकृष्ण, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर, प्रख्यात मानस कथाकार मोरारी बापू, जूना पीठाधिश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, प्रसिद्ध कथाकार संदीपनी विद्या निकेतन के संस्थापक रमेश भाई ओझा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, माधवप्रिय दास, छारोड़ी गुरुकुल, तिब्बती बौद्ध धर्म डिकुंग चेतसांग रिनपोछे, आचार्य लोकेश मुनिजी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आदि ने शुभकानाएं प्रेषित की।

मुख्यमंत्री ने स्वामी चिदानंद के कार्यो को सराहा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर सेफ हाउस से परमार्थ निकेतन की ओर से आयोजित स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के 69वें जन्मोत्सव दिवस पर आयोजित वेबीनार में वचरुअल प्रतिभा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी चिदानंद मुनि महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी ओर से विश्व हित में किए जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.