कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद को लगातार बढ़ रहे हाथ, पढ़िए पूरी खबर

harshita's picture

RGA news

पर्वतीय जिलों के कोरोना पीड़ि‍त के लिए राहत सामग्री भेजतीं महिला एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं।

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे हैं। बीते रोज गुरुवार को भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और मंदिर व गुरुद्वारा समितियों ने राशन सैनिटाइजर मास्क समेत अन्य जरूरत की चीजें वितरित कीं गईं

 देहरादून। कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और मंदिर व गुरुद्वारा समितियों ने राशन, सैनिटाइजर, मास्क समेत अन्य जरूरत की चीजें वितरित कीं। वहीं, कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद को महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान ने हाथ बढ़ाए हैं। 

रामगढ़िया सभा गुरुद्वारा पटेलनगर में सुबह सभी की कुशल कामना के लिए अरदास की गई। इसके बाद परिसर में आए 155 जरूरतमंदों को राशन किट, स्टीम इंहेलर, मास्क, सैनिटाइजर एवं विटामिन टेबलेट्स आदि वितरित की। सभा के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि इस मुश्किल से समय में हर किसी का फर्ज है कि एक-दूसरे की मदद करें। सचिव सेवा सिंह मठारू ने कहा कि इस वर्ष छबील नहीं लगाई जाएगी, उसकी जगह रामगढ़िया भवन में सड़क पर ऐप्पी, फ्रूटी, मिनरल वाटर और राशन आदि वितरित किया जाएगा। इस दौरान मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह माना, हरबंस सिंह, राजिंदर सिंह राजा, ईश्वर सिंह, करतार सिंह, जसपाल सिंह, गुरदीप कौर, रशपाल सिंह, हरचरण सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, सिद्धपीठ श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर की ओर से गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र प्रेम नगर में 22 बच्चों को राशन किट प्रदान की गई। मंदिर के प्रधान सुभाष माकिन ने संस्कार केंद्र के दो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दो स्मार्टफोन की सहायता भी प्रदान की। संस्कार केंद्र की संचालिका पारुल विश्नोई ने मंदिर समिति का आभार जताया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्र खत्री, मीडिया प्रभारी रवि भाटिया, गुलशन माकिन, हरीश कोहली, कांता चावला, अनीता मल्होत्र, राजीव पुंज, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान ने भेजी सहायता

कोरोना पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद को महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान ने हाथ बढ़ाए हैं। संस्थान की ओर से राहत सामग्री से भरा ट्रक रुद्रप्रयाग, पौड़ी, गंगोत्री कोटद्वार और लैंसडौन के लिए रवाना किया गया। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं ने बताया कि कोरोना से कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे में संस्थान का प्रयास रहेगा कि उनके साथ खड़े होकर उनकी मदद की जाएगी। इसे ही देखते हुए रुद्रप्रयाग, पौड़ी, कोटद्वार, गंगोत्री और लैंसडौन में राहत सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले चरण में दस हजार किट राशन, सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयां और सैनिटरी नैपकिन भेजी जा रही है। अनुकृति ने बताया कि इन क्षेत्रों में संस्थान के वॉलेंटियर जरूरतमंदों से संपर्क कर, उन्हें राशन किट वितरित करेंगे।

फेस शील्ड पहनाकर पुलिस का किया शुक्रिया

प्रेमनगर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्त्‍ताओं ने कोरोनाकाल में नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात मुस्तैद रहने पर पुलिस का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्‍ता सन्नी कुमार के नेतृत्व में विभिन्न चौराहों पर पुलिस को फेस शील्ड व मास्क पहनाए गए। साथ ही सैनिटाइजर बांटे गए। सामाजिक कार्यकर्त्‍ताओं ने कैंट कोतवाली, किशननगर चौक, गोविंदगढ़ आदि क्षेत्रों में पुलिस को कोरोना से सुरक्षा की सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्‍ता नवीन कुमार, अरुण तलवार, वंश तलवार, उमेश ग्रोवर आदि ने भी भागीदारी की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.