आम आदमी पार्टी ने कोरोना किट से लदे वाहन को गढ़वाल-कुमाऊं के लिए किया रवाना

harshita's picture

RGA news

गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना करते आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल।

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को कोरोना किट व अन्य जरूरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया

 देहरादून आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को कोरोना किट व अन्य जरूरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया।

इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आप कार्यकर्त्‍ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और उन्हें दवाई व कोरोना से बचाव के लिए उपकरण देंगे। उत्तराखंड नवनिर्माण को बहुत जल्द धरातल पर उतारने की योजना तैयार होगी। इस आपदा में आप राजनीति से हटकर सिर्फ जनसेवा पर ध्यान दे रही है। हर गांव कोरोना मुक्त अभियान, आप का डाक्टर हेल्पलाइन, कोविड अस्पताल समेत कई कार्य इस बात को गवाह हैं। उन्होंने बताया कि हर गांव कोरोना मुक्त अभियान से पहाड़ों में करीब छह हजार से ज्यादा गांवों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा आप हर ब्लॉक में एक आइसोलेशन सेंटर भी बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए भी पूरी तरह से गंभीर है और एकजुट है।

मंत्री को सौंपे आक्सीजन कंसन्ट्रेटर

संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन की ओर से कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंपे गए। मिशन के सदस्यों ने उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय पहुंच कर 10 लीटर क्षमता वाले 20 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर व मास्क भेंट किए।

संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन इंचार्ज, हरभजन सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय वाक्य नर सेवा, नारायण सेवा है। कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में मिशन अपनी क्षमतानुसार सेवा कार्यो में जुटा है। इससे पूर्व भी मिशन की ओर से 40 कंसन्ट्रेटर सरकार को भेंट किए गए थे। 

काबीना मंत्री गणोश जोशी ने संत निरंकारी मिशन की सुदीक्षा महाराज व मसूरी जोन इंचार्ज हरभजन सिंह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट काल में विभिन्न संस्थाएं सरकार की मदद को आगे आ रही हैं। संत निरंकारी मिशन की ओर से कोरोना जंग में लगातार सहयोग किया जा रहा है। पूर्व में मसूरी के लिए निरंकारी मिशन ने एंबुलेंस भेंट की है, जो कि जनसेवा में जुटी हुई है। मिशन की ओर से 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए टीकाकरण केंद्र को स्थान भी उपलब्ध करवाया था। इसी प्रकार जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाने लिए भी संत निरंकारी मिशन तत्परता से कार्य करता रहा है। इसके बाद काबीना मंत्री व मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने छावनी अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.