![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-corona_prevantion_on_agra_cantt_reservation_counter1_21706682.jpg)
RGA news
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट कैंसिल कराता यात्री।
दो माह में आगरा में 1.90 लाख यात्रियों ने टिकट कराए निरस्त। अप्रैल और मई माह में आगरा मंडल में रेलवे ने 8.67 करोड़ रुपये किए रिफंड। दो माह में रेलवे को तगड़ा झटका लगा है। आगरा कैंट फोर्ट राजामंडी पर टिकट निरस्त कराने को लाइन लगी थ
आगरा,कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने रेलवे को तगड़ा झटका दिया है। संक्रमण काल में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम है। संक्रमण के चलते यात्रियों ने धड़ाधड़ टिकट निरस्त कराए। आगरा रेल मंडल में पिछले दो माह में 1.90 लाख यात्रियों ने यात्रा निरस्त की है। इससे रेलवे को 8.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है
अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी लहर का पीक था। जिस तरह से हर दिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे थे, उसने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को डरा दिया था। आगरा रेल मंडल के आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, राजा मंडी, ईदगाह, मथुरा जंक्शन, कोसीकला व धौलपुर स्टेशनों पर टिकट निरस्त कराने को यात्रियों की लाइन लगी थी। अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण के चलते 1.28 लाख यात्रियों ने अपनी यात्रा निरस्त की थी। रेलवे को 5.67 करोड़ रुपये रिफंड करने पडे़। यात्रियों के टिकट कराने का सिलसिला मई माह में भी नहीं रुका। हालांकि मई में टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों की संख्या अप्रैल के मुकाबले आधी से कम रही। मई में 61,795 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए। इसके एवज में रेलवे को तीन करोड़ रुपये रिफंड करने पडे़। दो माह में रेलवे को हुए इस नुकसान से तगड़ा झटका लगा है।
कैंट और राजा मंडी स्टेशन पर सबसे ज्यादा टिकट निरस्त
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते दो माह में 1.90 लाख यात्रियों ने काउंटर से टिकट निरस्त कराए। रेलवे ने 8.67 करोड़ रुपये रिफंड किए हैं। सबसे ज्यादा टिकट कैंट व राजा मंडी स्टेशन पर निरस्त किए गए।
आनलाइन भी हजारों टिकट हुई निरस्त
रेलवे टिकट काउंटर के अलावा आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों ने भी बड़ी संख्या में टिकट निरस्त कराए। आनलाइन टिकट बुक करने वाले एजेंट आशीष ने बताया कि अप्रैल और मई माह में उनके पास बड़ी संख्या में टिकट निरस्त कराने वाले लोग आए। अनुमान के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा यात्रियों ने आनलाइन टिकट निरस्त कराई है।