![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-liquor_recovered_in_bhagalpur16_21706690.jpg)
RGA news
शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर के समीप नवनिर्मित उस मकान से शराब बरामद।
भागलपुर शिवपुरी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित मकान में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 11 कार्टन शराब बरामद किया है। इशाकचक पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उसकी पहचान गौरव कुमार उर्फ बंटी सिंह के रूप में हुई है
भागलपुर। इशाकचक थानाक्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 11 कार्टन शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना पर इशाकचक पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उसकी पहचान गौरव कुमार उर्फ बंटी सिंह के रूप में हुई है। जो वैशाली जिले के बिठौली गांव निवासी यदुवंश सिंह का पुत्र है। पुलिस उससे शराब तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। बरामद 11 कार्टन शराब में 65 लीटर देसी और 15 लीटर विदेशी शराब यानी 129 बोतल विदेशी और 50 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मिरजान चौक क्षेत्र के एक अपार्टमेंट, गुमटी नम्बर तीन भीखनपुर और एक मटन पका कर बेचने वाले लड़के का नाम शराब बिक्री करने वालों में सामने आ रहा है। पुलिस उनके ठिकानों की भी तलाश कर रही है।
गायत्री मंदिर के समीप की घटना
शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर के समीप नवनिर्मित उस मकान में कई माह से देर शाम पिकअप वैन आकर रुकती थी। उससे कार्टन उतारते के लोग देखा करते थे। संभ्रांत मोहल्ले में किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यहां रोज शराब भरी कार्टन उतारी जा रही थी। एक-दो माह से बाइक सर बाहर के लड़कों की आवाजाही कुछ लोगों को चौका जरूर दिया था। उन्हें यह लगने लगा था कि उस नवनिर्मित घर से कुछ गड़बड़ काम जरूर हो रहा है। किसी ने इशाकचक इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दे दी। इंस्पेक्टर ने सिटी एएसपी पूरण कुमार झा को घटना की जानकारी दी।बुध्र से हरी झंडी मिलते ही छापेमारी हुई और भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया गया। मौके से पकडा गया गौरव उर्फ बंटी राय बहादुर देवी प्रसाद ढांढाणियां लेन सुजागंज में रहता है। एक बार पूर्व में भी कोतवाली थानाक्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है।