RGA news
भोपाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में कोरोना कर्फ्यू के कारण बन्द से हुए परेशान व्यापारियों को राहत देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से दस लाख रुपए का कर्ज बिना ब्याज के देने की मांग की है।ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी, पूर्व पार्षद अशोक मारण, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी ने एक बयान जारी कर केन्द्र एवं सरकार से छोटे दुकानदारों को लोन देने की मांग की है. उक्त नेताओं ने कहा है कि हाल ही में 48 दिनों से लगातार लाॅक डाउन होने एवं पिछले वर्ष भी लगभग तीन माह तक लाॅक डाउन होने के कारण व्यापारियों के आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। छोटा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों के उपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्हें बैंकों के ब्याज उनकी किस्तें, बिजली, पानी के बिल प्रापर्टी टेक्स व्यापारी पर निरंतर लागूं है। अभी तक व्यापारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई छुट नहीं दी गई है साथ व्यापारियों के उपर घर के खर्चों के अलावा दुकानों का किराया और कर्मचारियों की तनख्वाह के साथ हर प्रकार के खर्चे लागूं है
छोटे व्यापारियों के हित को देखा जाए कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि छोटे व्यापारियों के हित को देखते हुए राहत देनी चाहिए। छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है कहीं दुकानदारों के उपर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है कहीं दुकानें बंद होने की कगार पर खङी है अब सवाल है इन्हें पुनः खङा किया जाए। व्यापारी सरकार को सभी प्रकार के टैक्स समय समय पर देता आ रहा है समय समय पर वह बैंकों के कर्जे भी चुका रहा है और देश की अर्थव्यवस्था में भी छोटे छोटे व्यापारी का बहुत बड़ा योगदान रहता है और आज अगर छोटा व्यापारी आर्थिक बोझ के कारण पिसेगा तो निश्चित देश की भी अर्थव्यवस्था बिगङेगी इसलिए केन्द्र एव राज्य सरकार से हमारी मांग है कि सभी छोटे छोटे दुकानदारों एवं छोटे छोटे व्यापारियों को दस दस लाख रुपए तक का लोन बगैर ब्याज के पांच वर्षों के लिए दिया जाए ताकी व्यापारी उस दिए लोन से पुनः अपने व्यापार को पटरी पर ला संगे क्योंकी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था छोटे छोटे दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों के उपर टिकी रहती है देश की अर्थव्यवस्था में छोटे दुकानदारों का अहम रोल होता है इसलिए केन्द्र एवं राज्य सरकार जल्द ही व्यापारियों को बगैर ब्याज के 10 लाख रुपए तक का लोन पांच वर्षों के लिए उपलब्ध कराए। कांग्रेस नेता माधु चांदवानी, घनश्याम लालवानी, लीलाधर पंवार कैप्टन, के जे कुरियन, अनिल नायर, तेजा सिंह सोढ़ी राजेश लीलानी, प्रकाश विधानी तुलसी जोतवानी जीतेश खानचन्दानी सहित कई कांग्रेस जनों ने की है।