सीतापुर में बोलेरो से टकराकर खाईं में घुसी बस, पांच यात्री घायल

harshita's picture

RGA news

हादसे के बाद बस के चालक चालक-परिचालक फरार हो गए हैं।

सीतापुर में लहरपुर-बिसवां मार्ग पर शुक्रवार को बस सूर्यकुंड गेट के सामने पहुंची ही थी कि उसके दाहिने मार्ग पर आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित हो गई और बोलेरो को बचाने चक्कर में बस बाएं तरफ से पेड़ से टकराकर खाईं में जाकर लटक गई

सीतापुर, लहरपुर-बिसवां मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक बजे के दौरान सूर्यकुंड मंदिर गेट के पास बोलेरो व बस में भिड़ंत हो गई। बस में बैठे करीब 35 यात्रियों में पांच लोग घायल हुए हैं। बोलेरो सूर्यकुंड मंदिर की तरफ से लहरपुर-बिसवां पर पहुंच रही थी। बिसवां की तरफ से बस लहरपुर की तरफ जा रही थी। बस सूर्यकुंड गेट के सामने बस पहुंची ही थी कि उसके दाहिने मार्ग पर आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित हो गई और बोलेरो को बचाने चक्कर में बस बाएं तरफ से पेड़ से टकराकर खाईं में जाकर लटक गई। घटना की खबर पाकर कुछ ही देर में यूपी डॉयल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला।

सभी घायलों को पुलिस लहरपुर सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने आनंद व साधना को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया, आनंद के दाएं हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि साधना के कमर में चोट आई है। उधर, बोलेरो घटना के बाद मौके से निकल गई है। उधर, बस के चालक चालक-परिचालक भी फरार हो गए हैं।

यह लोग हुए हैं घायल

लहरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में बैठे यात्रियों में कुल पांच लाेग घायल हुए हैं। इन घायलाें में तालगांव क्षेत्र के तेंदुआ गोवर्धनपुर गांव के छोटेलाल की बुजुर्ग पत्नी उर्मिला व 18 वर्षीय बेटी साधना, समैसा गांव के सर्वेश की पत्नी मुन्नी देवी और रेउसा के महोलिया प्रमोद कुमार का सात वर्षीय बेटा आनंद कुमार घायल हुए हैं। इंद्रेश की पत्नी कामिनी घायल हुए हैं। सीएचसी डॉक्टरों ने बताया, घायलों की हालत खतरे से बाहर है। इलाज चल रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.