RGA news
उदयपुर स्थित प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ पर लगी महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रतिमा और प्रताप गौरव केंद्र।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समूचे मेवाड़ में तेरह जून को मनाई जाएगी। उदयपुर स्थित राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र इस बार नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाने जा रहा है। इसका उद्घाटन बारह जून को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे।
उदयपुर,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समूचे मेवाड़ में तेरह जून को मनाई जाएगी। उदयपुर स्थित राष्ट्रीय तीर्थ 'प्रताप गौरव केंद्र' इस बार नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाने जा रहा है। इसका उद्घाटन बारह जून को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे। समापन समारोह बीस जून को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य वक्ता केंद्रीय राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रताप गौरव केंद्र में ई पोस्टर का विमोचन एवं वेबसाइट के परिवध्रित संस्करण का लोकार्पण संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीवर्धन के हाथों संपन्न हुआ।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन भी किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रतिभागी http://forms.gle/tf2enq4hMBEDeb2EA लिंक के जरिए भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को दिए गए लिंक पर जाकर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। जयंती समारोह के दौरान 14 जून को प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता, 16 जून को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, 18 जून को कविता पाठ एवं 20 जून को भाषण प्रतियोगिता रहेगी। चुने हुए प्रतिभागियों को ऑनलाइन अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में होगी। एक वर्ग 5 से 14 वर्ष तक आयु का तथा दूसरा वर्ग 15 वर्ष से 25 वर्ष तक के आयुवर्ग का होगा। एक प्रतिभागी एक या समस्त प्रतियोगिताओं मे भी भाग ले सकेगा।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा मनाएगा सात दिवसीय कार्यक्रम
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती सात दिवसीय होगी। महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया एवं कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार छह जून को पहले दिन शिवसेना की ओर से हल्दीघाटी पूजन कार्यक्रम होगा। इसी दिन महाराव शेखा ग्रुप तथा महाराणा प्रताप सेना की ओर से महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। सकल आदिवासी समाज महाराणा प्रताप के साथ राणा पूंजा भीलू की प्रतिमा को माल्यार्पण करेगा।
अगले दिन सात जून को श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भिंडर मित्र मंडल, युवा गुर्जर महासभा एवं पन्नाधाय सेवा संस्थान, हिंदू जागरण मंच, श्रीराम सेना मेवाड़ की ओर से आयोजन होंगे। इसी तरह नौ जून को उदयपुर विकास संघर्ष समिति द्वारा,हिंदू महासभा टाइगर फोर्स, हिंदू विजय सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क्षत्राणी इकाई उदयपुर, बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, महादेव सेना की ओर से आयोजन, 11 जून को श्री राम बजरंग दल सेना संभाग ट्रस्ट, बजरंग सेना मेवाड़, ओम बन्ना सेवा संस्थान, राणा प्रताप पूंजा ललित कला अकादमी की ओर से आयोजन, बारह जून को ग्रामवासी भुताला, सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रताप नगर, प्रताप नगर विकास समिति तथा राणा प्रताप मंडल की ओर से आयोजन होंगे।
महाराणा प्रताप की जयंती के दिन तेरह जून को रक्तदान—महादान शिविर के अलावा पौधारोपण शिविर आयोजित होगा। कल्लाजी विकास संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़ देहात एवं नागणेश्वरी बायण करणी कल्याण राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजन होंगे।