![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-protest_21706839.jpg)
RGA news
मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला, जमकर की नारेबाजी
बढ़ती मंहगाई से भड़के कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क हल्द्वानी में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा कि कोरोना काल के बावजूद लोगों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। जबकि लोगों का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है।
हल्द्वानी, बढ़ती मंहगाई से भड़के कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा कि कोरोना काल के बावजूद लोगों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। जबकि लोगों का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है। महंगाई कम करने के दावों और नारों के बीच सत्ता पाने वाली भाजपा अब वादाखिलाफ पर उतर आई। 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूरी देगी।
कांग्रेस महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बाद खाद्य तेल व अन्य चीजों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। मई में ही लगातार तेल के दाम बढऩे के रिकॉर्ड टूट गए। उसके बावजूद सरकार खुद को जनता का हितैषी बता रही है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना की वजह से कोविड कफ्र्यू लगाकर कर लोगों का उत्पीडऩ किया जा रही है। स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद सरकार चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने व कारोबारियों को राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही।
वहीं, कोरोना के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक ने हवाई दौरे कर लोगों को राहत पहुंचाने के तमाम आश्वासन तो दिए। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। नियुक्ति की मांग को लेकर कोरोना योद्धा नर्से परेशान है। मगर उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं। यानी हर वर्ग के लोग भाजपा की बुरी नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में इस जनविरोधी सरकार का जाना तय है।