RGA न्यूज: बदायूं
प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास सेवायोजन और आईटीआई के माध्यम से रोजगार मेले का शनिवार को यहां पर आयोजन किया गया। रोजगार मेले में लगभग एक हजार बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराया गया। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती इंटर कॉलेज में कार्यक्रम अध्यक्ष आंवला क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सेवायोजन, कौशल विकास, भारतीय औद्योगिक संस्थान के माध्यम से आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों की ओर से एक हजार युवक युवतियों को रोजगार के स्वीकृति पत्र दिए गए। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, जिससे देश की तरक्की होगी और भ्रष्टाचार कम होगा। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिला कर आत्मनिर्भर बनाना है। डीएम ने कहा कि जो भी बेरोजगार युवक-युवतियों को काम मिला है उसे मेहनत से करके ऊंचाइयों तक ले जाएं।