तो क्या विषैले दाने खाने से मरे थे आंवला के बाग में 18 मोर, प्रतापगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद जताई आशंका

harshita's picture

RGA news

मृत मिले मोरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। मोरों के पेट में गेहूं के दाने पाए गए हैं।

आंवले के बाग में मृत मिले मोरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। मोरों के पेट में गेहूं के दाने पाए गए हैं। यह दाने जहरीले रहे होंगे ऐसी आशंका है। बैजलपुर में बुधवार व गुरुवार के बीच 18 मोर मृत पाए जाने से प्रशासन में खलबली मच गई थी।

प्रयागराज,प्रतापगढ़ सदर क्षेत्र के बैजलपुर गांव में आंवला के बाग में 18 मोरों की मौत के बाद कई पहलुओं पर जांच हो रही है। इस बीच मृत मिले मोरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। मोरों के पेट में गेहूं के दाने पाए गए हैं। यह दाने जहरीले रहे होंगे, ऐसी आशंका है। ऐसे में इसे ही मौत का कारण माना जा रहा है। 

बुधवार और गुरूवार को मिले थे मोर मृत

बैजलपुर क्षेत्र में आंवले के कई बाग हैंl यहां पर बुधवार को दोपहर के वक्त सबसे पहले एक मोर को लोगों ने मृत पड़ा देखा। ग्रामीणों ने मोर को मरा देखते ही इसकी खबर वन विभाग को दी। बहुत देर बाद वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मृत मोर को उठाकर ले गए। इसके बाद बुधवार रात ही करीब नौ बजे उसी स्थान के आसपास 15 और मोर एक के बगल एक मृत पड़े देखे गए। बाग से गुजर रहे एक ग्रामीण ने यह देखा तो वह घबरा गया कि कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं फैल गया है। घबराहट में उसने फौरन शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग टार्च लेकर वहां जुट गए। कुछ देर बाद वन विभाग को खबर दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंच गए। वे शवों को उठाकर ले गए। इसके बाद गुरुवार सुबह ही वहां दो और मोर मृत मिले तो लोग सन्न रह गए। यानी बुधवार दोपहर से 18 मोर मृत मिले।

जहरीले गेहूं के दाने खाने से मौत की आशंका

आंवले के बाग में मृत मिले मोरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। मोरों के पेट में गेहूं के दाने पाए गए हैं। यह दाने जहरीले रहे होंगे, ऐसी आशंका है। बैजलपुर में बुधवार व गुरुवार के बीच 18 मोर मृत पाए जाने से प्रशासन में खलबली मच गई थी। शवों का पोस्टमार्टम शहर के अजीत नगर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. नरेश चंद्रा की देखरेख में कराया गया। शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट आई। इसमें पता चला कि मरने वालों में 11 मोर थे और सात मोरनी थीं। इन सबके पेट में गेहूं दाने पाए गए। अब यह दाने जहरीले थे कि नहीं इसकी जांच के लिए विसरा लैब में भेजा गया है। वन संरक्षक बीआर अहीरवार का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इससे पहले गुरूवार को वन संरक्षक अहीरवार ने बैजलपुर में निरीक्षण के दौरान जागरण से कहा था कि बर्ड फ्लू की आशंका की भी जांच होगी, क्योंकि कोए समेत कुछ अन्य एक-दो पक्षी भी इसी क्षेत्र में मरे हैं। इनके विसरा को भोपाल लैब में भेजा जाएगा। साथ ही बर्ड एक्सपर्ट से भी संपर्क किया जा रहा है। उनसे भी जांच कराई जाएगी। इसके बाद संयुक्त रिपोर्ट तैयार होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.